क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजी से हो रहा ब्रह्माण्ड का विस्‍तार, ये रहस्‍य सुलझाएगा दो ब्लैक होल, जानें कैसे

Expansion of universe is happening fast, this mystery will solve two black holes, know how

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 18 अगस्‍त: हमारे ब्रह्माण्ड का तेजी से विस्‍तार हो रहा है। विस्‍तार होने की गति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसा क्‍यों हो रहा है ये अभी भी वैज्ञानिकों के लिए रहस्‍य का विषय बना हुआ है। वैज्ञानिक विज्ञान के कई तरीके से इसकी गति की तेजी का रहस्‍य सुलझाने में लगे हुए हैं वहीं अब खगोलवैज्ञानिकों ने ऐसी पद्धति सजेस्‍ट की है जिसके द्वारा ना केवल ब्रह्माण्ड की गति ही नहीं उसकी उम्र और उसके आकार में विस्‍तार क्‍यों और कैसे हो रहा है इस सबका भी पता चल जाएगा।

ब्रह्माण्ड का विस्तार समेत ब्लैक होल के जरिए खुलेगे राज

ब्रह्माण्ड का विस्तार समेत ब्लैक होल के जरिए खुलेगे राज

शिकागो विश्वविद्यालय के खगोल भौतिकीविदों ने ब्रह्मांड का विस्तार कितनी तेजी से हो रहा है और इसके साथ, ब्रह्मांड कैसे विकसित हुआ और कहां जा रहा है, यह मापने के लिए ब्लैक होल के जोड़े का उपयोग करने के लिए एक विधि विकसित की है।।

 ब्लैक होल के टकराव से सुलझेगी ये गुत्‍थी

ब्लैक होल के टकराव से सुलझेगी ये गुत्‍थी

फिजिकल रिव्यू लेटर्स में प्रकाशित स्‍टडी के अनुसार ब्लैक होल के मजबूत गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से आगे कुछ भी नहीं बच सकता है लेकिन अब वैज्ञानिक ब्रह्मांड की उम्र और उसके विकास को समझने के लिए ब्लैक होल के टकराव का उपयोग करेंगे। जिसमें नई "स्पेक्ट्रल सायरन" पद्धति से ब्लैक होल के टकराव के जरिए वे पुरातन ब्रह्माण्ड को समझ सकेंगे।

पुलिस को चिड़ियाघर से आया इमरजेंसी फोन, पहुंचने पर पता चला नटखट बंदर ने किया था कॉलपुलिस को चिड़ियाघर से आया इमरजेंसी फोन, पहुंचने पर पता चला नटखट बंदर ने किया था कॉल

टकराने पर अंतरिक्ष-समय की लहरें भेजती हैं

टकराने पर अंतरिक्ष-समय की लहरें भेजती हैं

खगोलविदों के अनुसार कभी-कभी, दो ब्लैक होल शानदार टक्करों में एक-दूसरे से टकराते हैं। इस तरह की शक्तिशाली घटनाएं ब्रह्मांड में अंतरिक्ष-समय की लहरें भेजती हैं। इन तरंगों को गुरुत्वाकर्षण तरंगें कहा जाता है। अमेरिकी लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी (LIGO) और इटली की वर्गो वेधशाला इन कंपनों को पकड़ सकते हैं जिन्हें गुरुत्व तरंगे कहा जाता है।

 ब्रह्माण्ड के विस्तार की दर का भी पता लगा सकते है

ब्रह्माण्ड के विस्तार की दर का भी पता लगा सकते है

लीगो और वर्गो ने पिछले कुछ सालों में 10 ब्लैक होल के जोड़ो के टकरावों के आंकड़े एकत्र किए है। इन आंकड़ों में ब्लैक होल के भार की जानकारी छिपी हुई है लेकिन ये ब्रह्माण्ड के विस्तार के कारण, रास्‍ते में तरंगो में बदलाव आ जाता है। हमारे वैज्ञानिक अगर इन तरंगों में बदलाव का मापन कर सके तो वे ब्रह्माण्ड के विस्तार की दर का भी पता लगा सकते है।

Comments
English summary
Expansion of universe is happening fast, this mystery will solve two black holes, know how
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X