क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Elon Musk: सिंक लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे एलन मस्क, प्रोफाइल में लिखा, मैं हूं मालिक!

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऑफर पहले दिया था, लेकिन बाद में वो फर्जी खातों का हवाला देकर डील से मुकर गये थे। जिसको लेकर ट्विटर ने अमेरिका के डेलावेयर चांसरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Google Oneindia News

Elon Musk Twitter Deal: अपने ट्वीट और अपने अजीबोगरीब कदम से अकसर दुनिया को चौंकाने वाले खरबपति कारोबारी एलन मस्क ने एक बार फिर से उस वक्त सभी को चौंका दिया, जब वो एक वॉश बेसिन लेकर ट्विटर के हेडक्वार्टर में पहुंचे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं, कि शायद अब एलन मस्क ट्विटर डील पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने 26 अक्टूबर को किए गये एक ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर में दाखिल होते देखा जा रहा है और उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, 'Entering Twitter HQ - let that sink in!'

ट्विटर खरीदने की तरफ बढ़े मस्क?

ट्विटर खरीदने की तरफ बढ़े मस्क?

एलन मस्क ने सैन फ्रांसिस्को स्थिति ट्विटर हेडक्वार्टर में दाखिल होने के साथ साथ अपने ट्विटर प्रोफाइल को भी अपडेट किया है, जिसमें उन्होंने अपने बायो को 'चीफ ट्वीट' कर दिया है। जिसके बात संभावना जताई जा रही है, कि उन्होंने अब आधिकारिक तौर पर खुद को ट्विटर का मालिक घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि, एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को उस वक्त अपडेट किया है, जब अदालती आदेश का वक्त खत्म हो रहा था। अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क को ट्विटर डील पर फैसला लेने के लिए शुक्रवार तक का वक्त दिया हुआ और उससे पहले एलन मस्क को ट्विटर खरीदने या नहीं खरीदने पर फैसला करना है। हालांकि, उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है, उससे कुछ भी जाहिर नहीं हो रहा है, कि वो ट्विटर खरीदने वाले हैं या नहीं। वहीं, एलन मस्क और ट्विटर की तरफ से अधिग्रहण को लेकर तो कोई जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है, कि ये वीडियो वास्तविक है।

शुक्रवार तक सौदे की सीमा

आपको बता दें कि, एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऑफर पहले दिया था, लेकिन बाद में वो फर्जी खातों का हवाला देकर डील से मुकर गये थे। जिसको लेकर ट्विटर ने अमेरिका के डेलावेयर चांसरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट ने एलन मस्क को ट्विटर खरीदने या फिर नहीं खरीदने को लेकर फाइनल फैसला करने का आदेश दिया और कोर्ट के आदेश की सीमा इस शुक्रवार (27 अक्टूबर--अमेरिकी समय के मुताबिक) को खत्म हो रही है। अगर एलन मस्क ट्विटर डील पर आगे नहीं बढ़ते हैं, तो फिर उन्हें अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पेपरडाइन यूनिवर्सिटी के कानून के प्रोफेसर रॉबर्ट एंडरसन ने कहा कि, उन्हें पूरी तरह से उम्मीद है कि यह सौदा शुक्रवार की समय सीमा तक पूरा हो जाएगा, लेकिन उन्हें एलन मस्क के वीडियो में बहुत कुछ नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि, "मैं इस वीडियो में कुछ भी असामान्य नहीं देखता कि, वो अपने साथ एक सिंक लेकर आए थे।"

एलन मस्क क्या बोले?

एलन मस्क क्या बोले?

एलन मस्क ने ट्विटर हेडक्वार्ट पहुंचने के बाद कहा कि, ट्विटर हेडक्वार्टर में बहुत सारे कूल लोगों से मुलाकात हुई है। आपको बता दें कि, ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचने से एक घंटे पहले एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को अपडेट किया था, जिससे यही जाहिर होता है, कि वो अपने आप को ट्विटर का मालिक बता रहे हैं। वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एलन मस्क को अब बैंकों की तरफ से भी 13 अरब डॉलर का फंड मिलना शुरू हो गया है, लिहाजा अब एलन मस्क के रास्ते में जितनी भी बाधाएं थीं, वो खत्म होने लगी हैं, लिहाजा इस हफ्ते के अंत तक अब ये डील पूरी होने की पूरी उम्मीद है। अदालत ने पिछले दिनों अपनी सुनवाई में एलन मस्क को साफ शब्दों में कहा था, कि उन्होंन ट्विटर को जो 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, उन्हें उसी ऑफर में डील को क्लोज करना होगा और उस डील में किसी भी तरह की कमी नहीं हो सकती है।

क्या कर्मचारियों की छंटनी करेंगे मस्क?

क्या कर्मचारियों की छंटनी करेंगे मस्क?

एलन मस्क ट्विटर को लेकर हमेशा से विवादित ट्विट करते रहे हैं। उन्होंने अपने एक पुराने ट्वीट में ट्विटर हेडक्वार्टर को लेकर कहा था, कि ट्विटर हेडक्वार्टर में 'बेघरों के घर' के रूप में बदल देना चाहिए, क्योंकि असल में यहां पर काफी कम लोग काम करते हैं। लेकिन, पिछले हफ्ते वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था, कि एलन मस्क ने अपने इन्वेस्टर्स को बताया है कि, अगर वो ट्विटर के मालिक बन जाते हैं, तो वो ट्विटर के 7500 कर्मचारियों में से तीन चौथाई कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल देंगे, जिसके बाद ट्विटर कर्मचारियों में खलबली मच गई थी। वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में परिचित दस्तावेजों और अज्ञात स्रोतों का हवाला दिया था, लेकिन जब एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से मुलाकात की, उस वक्त उन्होंने आश्वासन दिया है, कि वो कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे।

डील में कहां आ रही थी परेशानी?

डील में कहां आ रही थी परेशानी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर अधिग्रहण के रास्ते में एलन मस्क के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक चुनौती वित्तपोषण था। मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका सहित बैंकों के एक समूह ने इस साल की शुरुआत में मस्क को ट्विटर खरीदने और इसे निजी लेने के लिए आवश्यक 12.5 बिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए थे। एलन मस्क और बैंकों के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसके हिसाब से बैंक एलन मस्क को इस डील को फाइनल करने के लिए कर्ज देने के लिए बाध्य हो गये हैं, लेकिन अप्रैल महीने के बाद अर्थव्यवस्था और बाजार में आए बदलावों ने बैंकों के लिए एलन मस्क के साथ किए गये करार को कम आकर्षक बना दिया। वहीं, एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में ये भी कहा था, कि उनके ग्रुप का मानना है कि, ट्विटर का वैल्यू उसकी असल कीमत से काफी ज्यादा लगा दी गई है।

इजरायल में चार साल में पांचवीं बार लोकसभा चुनाव, बाजी पलटने को कितने तैयार मुस्लिम वोटर्स?इजरायल में चार साल में पांचवीं बार लोकसभा चुनाव, बाजी पलटने को कितने तैयार मुस्लिम वोटर्स?

Comments
English summary
Elon Musk arrived at Twitter Headquarters with a wash basin amid the deadline to finalize the Twitter deal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X