क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलन मस्क ने आलोचकों की खोल दी पोल, बीती रात की फोटो शेयर करने के बाद पत्रकारिता पर दे दिया ये ज्ञान

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 25 जुलाईः जैसे ही रविवार को अमेरिकी बिजनेस अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में दुनिया के सबसे धनी इंसान एलन मस्क के अफेयर के बारे में खबर छपी पूरी दुनिया में हंगामा मच गया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मस्क का अफेयर गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी से चल रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यही वजह है कि सर्गेई ब्रिन से मस्क की दोस्ती भी खत्म हो गई।इसके बाद मस्क ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह बकवास बताया था।

न्यूयॉर्क पोस्ट से साझा की तस्वीर

न्यूयॉर्क पोस्ट से साझा की तस्वीर

मस्त ने अपनी सफाई में एक द न्यूयॉर्क पोस्ट से एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह सर्गेई बिन के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। मस्क ने यह दावा किया कि यह तस्वीर बीती रात की है। इस तस्वीर में मस्क और बिन दो अज्ञात महिलाओं के साथ बाहर पार्टी करते हुए दिखाए गए हैं। हालांकि इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि ये पार्टी कहां चल रही है।

टेस्ला को कमजोर करना चाहता है WSJ

टेस्ला को कमजोर करना चाहता है WSJ

मस्क ने कहा कि वह और सर्गई अभी भी दोस्त हैं और कल रात एक साथ एक पार्टी में थे। मस्क ने कहा कि उन्होंने बीते तीन सालों में बस दो बार निकोल को देखा है और दोनों ही बार वह कई लोगों के बीच उनसे मिले हैं। हमारे बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं है। मस्क ने कहा कि वाल स्ट्रीट जर्नल उनके और टेस्ला के खिलाफ पहले भी अनाप-शनाप छाप चुका है। मस्क ने कहा कि जर्नल टेस्ला के स्टॉक को कमजोर करने के लिए उनके खिलाफ हिट-पीस चला रहा है।

मस्क बोले- ये चरित्रहत्या का नया स्तर

मस्क बोले- ये चरित्रहत्या का नया स्तर

मस्क ने कहा, यह चरित्र हत्या का नया स्तर है। मैं घंटों काम करने वाला आदमी हूं। मेरे पास इन सबके लिए समय नहीं है। हैरानी की बात ये है कि इन कथित गलत कामों में शामिल किसी का साक्षात्कार तक नहीं लिया गया। यह वाल स्ट्रीट जर्नल के पाठकों के लिए शर्मनाक है। इस अखबार को पत्रिका के लिए एक उच्च मानक माना जाता है। इसे ऐसी कहानियां चलानी चाहिए जो पाठकों के लिए मायने रखती हों। जिनका ठोस तथ्यात्मक हो, न कि मजह अफवाह।

अखबार ने किया दावा

अखबार ने किया दावा

इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, हाल के महीनों में एलन मस्क का गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के बीच अफेयर चल रहा है और इसकी वजह से दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है और सर्गेई ब्रिन ने अपने सलाहकारों को कहा है कि, उन्होंने जो भी निवेश एलन मस्क की कंपनी में कर रखा है, उसे बेच दे। अमेरिकी अखबार ने मामले से परिचित अज्ञात लोगों का हवाला देते हुए कहा है कि, टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एलन मस्क ने दिसंबर की शुरुआत में मियामी में निकोल शनहान के साथ कथित संपर्क किया था। जिसकी वजह से 51 साल के एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन के बीच की लंबे वक्त से चली आ रही दोस्ती को खत्म कर दिया था।

बीते साल शुरू हुआ अफेयर!

बीते साल शुरू हुआ अफेयर!

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, सर्गेई ब्रिन की पत्नी शनहन के साथ एलन मस्क का अफेयर पिछले साल दिसंबर में मियामी में आर्ट बेसल में शुरू हुआ था, लेकिन एलन मस्क ने एक दूसरे कार्यक्रम के दौरान अपने दोस्त सर्गेई ब्रिन से माफी मांग ली थी। अमेरिकी अखबार में दावा किया गया है कि, ब्रिन और शनहान वर्तमान में एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शनहान ने 1 अरब डॉलर से अधिक की मांग की है।

Robot संग शतरंज खेल रहा था बच्चा, कर दी ऐसी गलती कि रोबोट हो गया नाराज, तोड़ दी अंगुलीRobot संग शतरंज खेल रहा था बच्चा, कर दी ऐसी गलती कि रोबोट हो गया नाराज, तोड़ दी अंगुली

Comments
English summary
Elon Musk shares picture of himself partying LAST NIGHT with Google founder Sergey Brin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X