क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले नॉर्थ कोरिया के साथ वॉर गेम्‍स उनकी वजह से हुए हैं बंद

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत सफल नहीं हुई तो फिर साउथ कोरिया के साथ मिलिट्री एक्‍सरसाइज बहाल कर दी जाएगी। ट्रंप ने रविवार को साउथ कोरिया के साथ मिलिट्री एक्‍सरसाइज को खत्‍म करने के अपने फैसले का भी बचाव किया। ट्रंप ने कहा कि 'वॉर गेम्‍स' काफी महंगे और भड़काऊ होते हैं। ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स में दावा किया कि नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के साथ सम्‍मेलन के दौरान वॉर गेम्‍स को रोकने का आइडिया उनका ही था।

trump-kim-meeting-100

नॉर्थ कोरिया को दी धमकी

ट्रंप ने कहा, 'बातचीत के दौरान वॉर गेम्‍स को रोकना की रिक्‍वेस्‍ट मेरी थी क्‍योंकि ये काफी महंगे होते हैं और अच्‍छे भरोसे के साथ हो रही बातचीत के दौरान बुरा प्रभाव डालते हैं। इसके साथ ही ये काफी भड़काऊ भी होते हैं।' ट्रंप ने इसके बाद एक और ट्वीट की और धमकी दी, 'अगर सब कुछ अच्‍छा नहीं रहेगा और बातचीत टूट गई तो फिर इन्‍हें फिर से शुरू किया जा सकता है।' इसके साथ ही ट्रंप ने उन तमाम अफवाहों के लिए मीडिया को भी लताड़ लगाई, जिसमें कहा गया था कि उन्‍होंने नॉर्थ कोरिया को किम जोंग के साथ एक ही मुलाकात में काफी कुछ दे डाला है। ट्रंप ने कहा, 'यह काफी मजेदार है कि कैसे फेक न्‍यूज एक दूसरे के साथ को-ऑर्डिनेट करती है।'

दुनिया में आएगी शांति

ट्रंप ने कहा कि उनकी किम जोंग के साथ पिछले हफ्ते सिंगापुर में हुई मीटिंग दुनिया में शांति लेकर आएगी। ट्रंप ने कहा, 'हमने दुनिया की शांति के लिए काफी कुछ किया है और काफी कुछ किया जाना अभी बाकी है। हमने तो यहां तक कि अपने बंदियों को भी वापस हासिल कर लिया।' ट्रंप की मानें तो नॉर्थ कोरिया के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण की डील की हर जगह तारीफ हो रही है और पूरे एशिया में इसे लेकर उत्‍सव का माहौल है।

Comments
English summary
US President Donald Trump says military exercises with South Korea will resume if talks with North fail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X