क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इलाज के बीच में समर्थकों से मिलने अस्‍पताल से बाहर आए डोनाल्‍ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो इस समय कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं, उन्‍हें अब डॉक्‍टरों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। रविवार को ट्रंप प्रोटोकॉकल को तोड़कर अपने समर्थकों से मिलने पहुंच गए। उनके समर्थक उसी अस्‍पताल के बाहर थे जहां पर उनका इलाज जारी है। व्‍हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है राष्‍ट्रपति की हालत में सुधार हो रहा है और उन्‍हें सोमवार तक अस्‍पताल से छुट्टी मिल सकती है। फिलहाल तो उन पर अपने ही प्रशासन के निर्देशों को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं।

Donald-Trump-covid.jpg

Recommended Video

Donald Trump Corona Positive : जब अस्पताल से निकल अचानक लोगों के बीच पहुंचे ट्रंप | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप कोरोना की चपेट में तो स्‍थगित होंगे चुनाव?यह भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप कोरोना की चपेट में तो स्‍थगित होंगे चुनाव?

वॉल्‍टर रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप इस समय वॉल्‍टर रीड मिलिट्री सेंटर में भर्ती हैं। रविवार को उन्‍हें मास्‍क पहने हुए अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे देखा गया और इसी गाड़ी में वह अस्‍पताल से कुछ दूरी तक गए थे। उन्‍होंने गाड़ी के अंदर से समर्थकों को अभिभादन किया। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप ने ऐसा करके अपने ही प्रशासन के तरफ से जारी सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य निर्देशों का उल्‍लंघन किया है। इन निर्देशों के तहत मरीजों को इलाज के दौरान पूरी तरह से आइसोलेशन में रहना होता है। ट्रंप का इलाज जारी है और वह अभी तक वायरस से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्‍शन स्‍टाफ को भी खतरे में डाला है।

पहले ही आलोचनाओं में घिरे राष्‍ट्रपति

ट्रंप पर अक्‍सर ही पब्लिक हेल्‍थ गाइडलाइंस को न मानने और वायरस से जुड़ी भ्रांतियों को फैलाने के आरोप लग रहे हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट कर कहा था कि 'अब उन्‍हें कोविड के बारे में काफी कुछ पता लगा है'। सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस कदम को स्‍टंट करार दिया जा रहा है। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में डिजास्‍टर मेडिसिन के चीफ जेम्‍स फिलीप ने कहा, 'गाड़ी में मौजूद एक भी इंसान की जरूरत नहीं थी और अब उन्‍हें 14 दिनों तक क्‍वारंटाइन होना पड़ेगा।'उन्‍होंने आगे बताया कि वे बीमार पड़ सकते हैं और ट्रंप के आदेशों को मानकर उन्‍होंने अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी है।

Comments
English summary
US President Donald Trump leaves hospital to visit his supporters amid getting treated for Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X