क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनल्ड ट्रंप ने ख़ुद ही लिखा था अपना 'हेल्थ लेटर'

अमरीकी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व चिकित्सक का कहना है कि साल 2015 में ट्रंप ने बतौर रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार जो हेल्थ लेटर (सेहत का ब्यौरा देने वाली चिट्ठी) जारी किया था, वो उन्होंने तैयार नहीं किया था. इस हेल्थ-लेटर में ट्रंप के स्वास्थ्य को बेहतरीन बताया गया था.

सीएनएन से बातचीत में हैरल्ड बोर्नस्टिन ने कहा कि 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप
EPA
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व चिकित्सक का कहना है कि साल 2015 में ट्रंप ने बतौर रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार जो हेल्थ लेटर (सेहत का ब्यौरा देने वाली चिट्ठी) जारी किया था, वो उन्होंने तैयार नहीं किया था. इस हेल्थ-लेटर में ट्रंप के स्वास्थ्य को बेहतरीन बताया गया था.

सीएनएन से बातचीत में हैरल्ड बोर्नस्टिन ने कहा कि 'पूरा लेटर उन्होंने ख़ुद बोलकर लिखवाया था.'

हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक हैरल्ड के इस आरोप के जवाब में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

हैरल्ड का कहना है कि फरवरी 2017 में ट्रंप के अंगरक्षक ने उनके ऑफ़िस का दौरा किया था और ट्रंप की सेहत से जुड़े सारे दस्तावेज़ को हटा दिया था.

सीएनएन को दिए साक्षात्कार में हैरल्ड ने कहा कि 2015 में जो हेल्थ लैटर ट्रंप ने दिखाया था उसके अनुसार तो वो राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए सबसे स्वस्थ व्यक्ति थे लेकिन वो लैटर मेरा बनाया हुआ नहीं था.

https://twitter.com/atrupar/status/991377930998681600

हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हैरल्ड अब इस तरह के आरोप क्यों लगा रहे हैं.

चिट्ठी में क्या था?

हेल्थ लैटर के मुताबिक, ट्रंप की शारीरिक क्षमता और ताकत को अविश्वसनीय बताया गया था.

उनके ब्लड प्रेशर और लैब टेस्ट्स को अविश्वसनीय तरीक़े से बेहतरीन बताया गया था और ये भी लिखा गया था कि उन्होंन एक साल में 7 किलो से अधिक वज़न घटाया है.

लैटर में ये भी लिखा था कि ट्रंप में किसी भी तरह के कैंसर के लक्षण नहीं हैं और न ही उन्हें जोड़ों के दर्द जैसी कोई समस्या है.

इस सेहत के ब्यौरे को जारी करने से कुछ हफ़्ते पहले ही ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि हैरल्ड की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वो बिल्कुल परफेक्ट हैं.

ट्रंप
Getty Images
ट्रंप

सिर्फ़ ट्विटर ही नहीं फ़ेसबुक पर भी उन्होंने लिखा था कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जीन्स बहुत ही अच्छे हैं.

ट्रंप अमरीकी इतिहास के अब तक के सबसे बुज़ुर्ग राष्ट्रपति हैं.

इस साल जनवरी में ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शुरू हुई अटकलों के बीच उन्हें तीन घंटे के परीक्षण से गुज़रना पड़ा.

उनके व्हाइट हाउस के डॉक्टर रॉनी जैक्सन का कहना है कि 'मैं उनके समझने-बूझने की क्षमता और तंत्रिका तंत्र को लेकर कहीं से भी चिंतित नहीं हूं.'

तो फिर हैरल्ड के दफ़्तर पर छापा मरवाने का क्या है मामला?

न्यूयॉर्क में रहने वाले डॉक्टर हैरल्ड का कहना है कि 3 फरवरी 2017 को ट्रंप के निजी अंगरक्षक और दो अन्य आदमी उनके दफ़्तर आए थे.

''वो यहां क़रीब 25 से 30 मिनट तक रहे, सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया''

उनका कहना है कि उनके इस तरह आने से लगा जैसे किसी ने उनका सब कुछ छीन लिया गया हो.

वो ट्रंप से जुड़े तमाम असली कागज़ात अपने साथ लेकर चले गए. हालांकि व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी साराह सैंडर्स ने बाद में दबाव देते हुए कहा कि हैरल्ड के दफ़्तर जाना कोई रेड या छापा नहीं था बल्कि ये व्हाइट हाउस के मेडिकल यूनिट की एक तयशुदा प्रक्रिया है, जिसके तहत राष्ट्रपति के स्वास्थ्य संबंधी सभी दस्तावेज़ को अपने कब़्जे में ले लिया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Donald Trump himself wrote his own Health Letter
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X