क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील को तीन साल की सजा बोले, मैंने राष्ट्रपति के बुरे काम को छिपाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को तीन साल की सजा सुनाई गई है। दरअसल बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति के अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य करते वक्त कोहेन पर कई फेडरल अपराध के आरोप लगे थे, जोकि सही पाए गए। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई है। न्यूयॉर्क कोर्ट ने कोहेन को तीन साल की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि कोहने अपने एक बयान में कहा था कि वह डोनाल्ड ट्रंप के लिए बंदूक की गोली भी खाने के लिए तैयार हैं। कोर्ट में कोहेन ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कांग्रेस से झूठ बोला और कर और वित्तीय कानून का उल्लंघन किया।

cohen

कोहेन ने अपने बयान में कहा कि मैं अपने हर गुनाह की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। कोर्ट ने कोहेन को तीन साल जेल के साथ ही उनपर 1.39 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। जज ने साथ ही यह भी आदेश दिया है कि कोहेन अगले वर्ष 6 मार्च तक प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर दें। हालांकि कोहेन ने अपने जुर्म को कबूल लिया लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए काम करते वक्त वह व्यक्तिगत और मानसिक रूप से जेल में थे। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए काम कर रहा था और उनकी गलत काम को छिपाने की मेरी जिम्मेदारी को निभा रहा था।

अपने बयान में कोहेन ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति ने ट्वीट करके मुझे कमजोर कहा था, ये सही भी है, लेकिन इसकी वजह बिल्कुल अलग है। मैं इसलिए कमजोर था क्योंकि मुझे लगता था कि उनके गलत कामों को छिपाना मेरी जिम्मेदारी है। हालांकि इसपर भरोसा करना मुश्किल है, लेकिन आज का दिन् मेरे जीवन का काफी अहम दिन है। मैं पिछले कुछ दिनों से व्यक्तिगत और मानसिक रूप से कैद था। इससे पहले अगस्त माह में कोहेन ने अपने उपर लगे 8 आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि वह निर्दोष हैं।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद देखिए कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ की पहली तस्वीर

Comments
English summary
Donald Trump former lawyer sentenced three year jail term for violating the law.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X