क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप के बर्ताव से फिर हैरान हुए लोग, अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति से कहा, 'Get me out of here'

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अर्जेटीना की राजधानी ब्‍यूनस आयर्स में एक और जी20 सम्‍मेलन का समापन शनिवार को हो गया। इस सम्‍मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं वाले देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने हिस्‍सा लिया। लेकिन समापन के समय एक ऐसा वाकया हुआ है जिसकी वजह से अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को फिर से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। न सिर्फ ट्रोलर्स बल्कि आलोचक भी उनकी जमकर खिचाईं कर रहे हैं। अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरिसियो मैसिरी के साथ फोटोग्राफ क्लिक कराते समय की गई ट्रंप की हरकत उनके लिए सिरदर्द बन सकती है।

समिट से ट्रंप को जाने की जल्‍दी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप दूसरी बार जी20 समिट में हिस्‍सा ले रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि उन्‍हें इस समिट से जाने की बहुत जल्‍दी थी। मौरिसियो के साथ फोटोग्राफ क्लिक कराने के बाद ट्रंप को कहते हुए सुना गया, 'गेट मी आउट ऑफ हियर,' यानी 'मुझे यहां बाहर निकालो।' ट्रंप की यह बात माइक पर कैद हो गई और शायद इसका अंदाजा ट्रंप को भी नहीं था। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रंप और राष्‍ट्रपति मैसिरी हाथ मिला रहे हैं और उसके बाद ट्रंप स्‍टेज से चले जाते हैं।

अर्जेटीना के राष्‍ट्रपति परेशान

अर्जेटीना के राष्‍ट्रपति परेशान

ट्रंप के रवैये से अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मैसिरी भी हैरान और कनफ्यूज नजर आते हैं। दोनों नेताओं को स्‍टेज पर कुछ और फोटोग्राफ्स के लिए मौजूद रहना था। इसके बाद एक व्‍यक्ति ट्रंप को वापस बुलाने के लिए पीछे भागता है और मैसिरी खाली स्‍टेज पर ट्रंप के रवैये से परेशान खड़े रहते हैं।

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

यह पहली बार नहीं है जब राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस तरह का अजीबो-गरीब बर्ताव पब्लिक के सामने किया है। इससे पइले जुलाई में ट्रंप अपनी आधिकारिक गाड़ी को नजरअंदाज करते हुए सीधा टारमक तक जा पहुंचे थे और इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उन्‍हें वापस बुलाया था।

Comments
English summary
US President Donald Trump caught on mic saying Get me out of Here during at the G20 Summit in Buenos Aires Argentina.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X