क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कीव के आसमान में मंडरा रहा है एक ‘भूत’, रूसी सैनिकों के लिए बन चुका है काल, कैसे मचा रहा तबाही?

रूस ने यूक्रेन के ऊपर पूरब से, उत्तर से और दक्षिण दिशा से यूक्रेन पर हमला किया है और अब राजधानी कीव से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना मौजूद है और भीषण लड़ाई चल रही है।

Google Oneindia News

कीव/मॉस्को, मार्च 01: यूक्रेन युद्ध का आज छठा दिन है और रूस की सेना यूक्रेन को जीतने के लिए भीषण हमले कर रही है और ऐसी आशंका है कि, अगले कुछ घंटों में राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूस और भी तीव्रता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। लेकिन, यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के नागरिको के बीच 'कीव के भूत' की कहानी काफी वायरल हो रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि, कीव के भूत, कीव के आसमान की रक्षा कर रहे हैं। आखिर क्या है इस कहानी का सच... आइये जानते हैं।

‘घोस्ट ऑफ कीव’ की चर्चा क्यों?

‘घोस्ट ऑफ कीव’ की चर्चा क्यों?

रूस ने यूक्रेन के ऊपर पूरब से, उत्तर से और दक्षिण दिशा से यूक्रेन पर हमला किया है और अब राजधानी कीव से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना मौजूद है और भीषण लड़ाई चल रही है। लेकिन, यूक्रेन पर 24 फरवरी को हुए हमले के बाद ही सोशल मीडिया पर लगातार तीन शब्द ट्रेंड कर रहे हैं, 'घोस्ट ऑफ कीव', और लोग कहने लगे, कि यूक्रेन की आसमान में 'घोस्ट ऑफ कीव' है, जो रूसी सैनिकों पर मौत बनकर बरस रहा है।

क्या है ‘घोस्ट ऑफ कीव’?

एक वीडियो, जो आक्रमण के शुरुआती दिनों से ही ट्विटर पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि, एक लड़ाकू विमान को भीषण लड़ाई में दूसरे लड़ाकू विमान को मार गिराते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Oleg21 यूजरनेम द्वारा शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि पायलट ने छह रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। दरअसल, 'घोस्ट ऑफ कीव' कुछ और नहीं, बल्कि यूक्रेन का एक बहादुर पायलट है, जो रूसी सैनिकों पर मौत बनकर बरस रहा है।

MiG-29 Fulcrum का फाइटर पायलट

MiG-29 Fulcrum का फाइटर पायलट

'घोस्ट ऑफ कीव' के असल में यूक्रेनी पायलट होने का दावा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, ये पाललट अभी तक 6 रूसी विमानों को मार गिरा चुका है और ये रूसी पायलट MiG-29 Fulcrum विमान उड़ाता है और अपने इस फाइटर विमान के जरिए वो रूसी विमानों पर कहर बनकर बरस रहा है। इस पायलट ने रूस के बेहद खतरनाक माने जाने वाले एसयू-35 फाइटर जेट को भी मार गिराया है, जो काफी खतरनाक माना जाता है। इसीलिए इस पायलट को 'घोस्ट ऑफ कीव' का उपमान दिया गया है और दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहली बार किसी पायलट को 'घोस्ट ऑफ कीव' का उपनाम दिया है।

रूसी सैनिकों के लिए बना ‘काल’

यूक्रेन के इस पायलट की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूक्रेनी पायलट की बहादुरी की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि, युद्ध के मैदान में इस तरह की कहानी पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है और इस तरह की कहानी काल्पनिक लगती है, लेकिन यूक्नेन के एक पत्रकार क्रिस्टोफर मिलर ने भी इस 'घोस्ट ऑफ कीव' को लेकर ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पायलट की बहादुरी की जमकर तारीफ की है।

वीडियो के असली होने पर संदेह?

एक तरफ यूक्रेन के पत्रकारों और लोगों का कहना है कि, ये वीडियो असली हैं और वास्तव में यूक्रेनी पायलट रूसी सैनिकों के लिए काल बन चुका है, जबकि, स्नोप्स और फैक्ट चेकर वेबसाइट का कहना है कि, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह असली नहीं है। वीडियो एक डिजिटल कॉम्बैट सिम्युलेटर के साथ बनाया गया था, जो एक सिमुलेशन गेम है, जिसे पहली बार 2008 में रिलीज़ किया गया था। इसे मूल रूप से YouTube पर 'Comrade_Corb' नाम के एक उपयोगकर्ता द्वारा अपलोड किया गया था।

यूक्रेन सरकार ने नहीं की है पुष्टि

यूक्रेन सरकार ने नहीं की है पुष्टि

हालांकि यूक्रेनी सरकार द्वारा रूसी विमानों को मार गिराने वाले घोस्ट पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पायलट को लेकर कोई पुष्टि की गई है, फिर भी वीडियो को सोशल मीडिया पर पायलट को लेकर वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और लोग पायलट की बहादुरी के किस्से एक दूसरे को सुना रहे हैं। जबकि, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण दूसरे सबसे बड़े शहर खारवीव में बमबारी के साथ छठे दिन में प्रवेश कर गया है और एक्सपर्ट्स का कहना है कि, युद्ध के बीच में अभी हर खबर की पुष्टि करना संभवन नहीं होता है।

यूक्रेन में हिटलर को भी हरा चुकी है रूसी सेना, पुतिन के 'कीव प्लान' को जानकर यूरोप के हाथ-पैर फूले?यूक्रेन में हिटलर को भी हरा चुकी है रूसी सेना, पुतिन के 'कीव प्लान' को जानकर यूरोप के हाथ-पैर फूले?

Comments
English summary
Amidst the Ukraine war, a video is becoming quite viral, in which a fighter plane is being described as a 'ghost of Kyiv'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X