क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Croatia में 140 वर्षों का सबसे भीषण भूकंप, जानिए किन शहरों पर सबसे ज्यादा असर ?

Google Oneindia News

जैग्रेब। Earthquake in Croatia: क्रोएशिया में 140 सालों में इतिहास का सबसे तगड़ा भूकंप झेल रहा है। 2020 में ये दूसरा मौका पर जब इस तरह का भूकंप आया है। भूकंप में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को आए इस भूकंप की तीव्रता यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र ने 6.2 मापी है जो कि एक दिन पहल सोमवार को आए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप से अधिक है। एक तरह इस भूकंप ने जहां क्रोएशिया की पैट्रिंजा (Petrinja) शहर में तबाही मचाई है। वहीं इसका असर राजधानी जैग्रेब के साथ ही रोम और वियना जैसे दूर के शहरों में भी महसूस हुआ है।

Recommended Video

Central Croatia Earthquake: मध्य क्रोशिया में भूकंप से मची तबाही डरा देगी! | वनइंडिया हिंदी
Croatia

उप प्रधानमंत्री दावोर बांजोनिवोकिक वे सरकारी टीवी पर बताया कि भूकंप का केंद्र पैट्रिंजा शहर में था जहां 7 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक 13 साल की लड़की और पिता पुत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने लिया हालात का जायजा
भूकंप के बाद प्रधानमंत्री एंद्रेज प्लेनकोविक ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि भूकंप इतना खतरनाक था कि पैटिंजा में अधिकांश इमारतों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है और वह इस्तेमाल के लायक नहीं रह गई हैं। अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पास के शहर सिसाक में अस्पतालों को खाली कराया गया है। वहीं राजधानी जैग्रेब में भी झटकों ने इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। डर के मारे लोग अपने घरों के बाहर निकलकर आ गए ताकि आने वाले झटकों से बचा जा सके।

प्रधानमंत्री प्लेनकोविक ने एक टीवी चैनल पर कहा 2020 हमारे लिए एक के बाद एक दुर्घटनाएं लेकर आ रहा है। क्रोएशिया में समाचारों में बताया गया है कि कम से 20 लोग चोट के चलते अस्पताल में भर्ती है जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

मार्च में आया था भीषण भूकंप
इसके पहले मार्च में देश में बड़े पैमाने पर भूकंप के झटके आए थे जिनमें करीब 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में नुकसान हुए 20 हजार घरों की अभी सरकार द्वारा मरम्मत कराई जा रही है कि एक बार फिर से भूकंप ने देश के सामने मुश्किल की स्थिति खड़ी कर दी है। कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था पहले ही रिकॉर्ड मंदी की तरफ जा रही है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि यह क्रोएशिया का 1880 के बाद का सबसे तगड़ा भूकंप है। यह 1963 में आए उस भूकंप से भी बड़ा है जिसने पूर्व यूगोस्लाविया के शहर स्कोप्जे, वर्तमान उत्तरी मेसीडोनिया का राजधानी, में तबाही मचाई थी। उस भूकम्प में 1000 लोग मारे गए थे और 80 प्रतिशत इमारतों को नुकसान पहुंचा था।

राष्ट्रपति जोरान मिलानोविक ने नुकसान का जायजा लेने के बाद इसे भयावह बताया है। उन्होंने कहा कि सेना मदद के लिए पहुंच रही है और लोगों को यहां से निकालने में मदद करेगी। वहीं यूरोपीय यूनियन ने भूकंप के झटकों के बाद क्रोएशिया की सरकार से संपर्क किया है और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री प्लेनकोविक ने ये जानकारी दी है।

क्रोएशिया में लगातार दूसरे दिन 6.3 तीव्रता के भूकंप से दहली उठी धरती, कई इमारतें धवस्तक्रोएशिया में लगातार दूसरे दिन 6.3 तीव्रता के भूकंप से दहली उठी धरती, कई इमारतें धवस्त

Comments
English summary
croatia biggest earthquake in 140 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X