क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैक्सीन न लेने वालों में जंगल की आग की तरह फैल सकता है भारत में मिला वेरिएंट- UK के स्वास्थ्य मंत्री

Google Oneindia News

लंदन, 16 मई। कोविड वैक्सीन भारत में सबसे पहले पाए गए वेरिएंट से सुरक्षित करती है लेकिन जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनमें यह संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल सकता है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में ये बात कही है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों से, जो लोग टीका लगाने के योग्य हैं लेकिन अभी तक अपना अपॉइंटमेंट नहीं बुक किया है, आगे आकर टीका लगवाने की अपील की है। हैनकॉक ने लोगों का आगाह किया है कि भारत में कहर बरपा रहा कोविड वेरिएंट वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

Matt Hancock

हैंकॉक ने कहा कि यह स्ट्रेन जिसके अब तक देश भर में 1300 मामले सामने आए हैं, केंट वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है। केंट वेरिएंट ब्रिटेन में इस बार सर्दियों में फैली दूसरी लहर की प्रमुख वजह बना था।

टीका न लगवाने वालों में ज्यादा असर
उन्होंने कहा कि भारत में मिला कोविड वेरिएंट देश के कुछ हिस्सों में जैसे बोल्टन और ब्लैकबर्न में प्रमुख वेरिएंट बनता जा रहा है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बोल्टन में कई सारे लोग भारत में मिले वेरिएंट के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनमें बड़ी संख्या ऐसे रोगियों की थी जो कोविड टीका लगवाने की योग्यता रखते थे लेकिन उन्होंने टीका नहीं लिया था।

हैंकॉक ने ब्रिटेन के मौजूदा हालात की तुलना करते हुए कहा कि यह "टीकाकरण कार्यक्रम और वायरस के बीच एक दौड़" है जिसमें भारत में मिले वेरिएंट ने "वायरस को कुछ अतिरिक्त कदम" दिए हैं। ब्रिटेन में ऐसी चिंता जताई जा रही है भारत में मिले वेरिएंट का देश में फैलाव लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील की सरकार की योजना का झटका दे सकता है।

लॉकडाउन में ढील पर बोले
हालांकि हैंकॉक ने कहा कि योजना के तहत सोमवार से तीसरे चरण में दी जाने वाली योजनाबद्ध ढील का लागू किया जाएगा। इसके तहत घरों के अंदर होने वाली इनडोर गतिविधियों की छूट होगी। इसके बाद 14 जून को एक निर्णय की घोषणा की जाएगी कि क्या देश एक सप्ताह बाद लॉकडाउन को ढील देने के चौथे चरण में आगे बढ़ेगा।

भारत और ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट पर COVAXIN कारगर, भारत बॉयोटेक ने दी जानकारीभारत और ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट पर COVAXIN कारगर, भारत बॉयोटेक ने दी जानकारी

स्काई न्यूज के संडे शो में बात करते हुए उन्होंने कहा हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमें सावधान रहने की जरूरत है। हमें नजर बनाए रखना होगा और हमने कहा है कि प्रत्येक चरण में हम उन चार परीक्षणों को देखेंगो जो हमारे पास हैं। हमने पिछले सप्ताह उन कदमों का आकलन किया जिन्हें हम कल देश में लागू करने जा रहे हैं और हमारा आकलन है कि हमने सभी चार परीक्षणों को पार किया है।

Comments
English summary
covid variant found in india can spread like wildfire says uk minister matt hancock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X