क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या ज्वालामुखी के अंदर छिपा था एलियंस का यान? शख्स ने खींची ऐसी फोटो, एक्सपर्ट्स भी हैरान

मैक्सिको के एक कपल का दावा है कि उन्होंने एक ज्वालामुखी के ठीक ऊपर एलियंस के यान को देखा। सबूत के तौर पर वो फोटो भी दिखा रहे, लेकिन कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है।

Google Oneindia News

mexico

पिछले 50 सालों में हजारों की संख्या में ऐसे लोग सामने आए, जिनका दावा था कि एलियंस पृथ्वी पर आ चुके हैं। पहले के जमाने में ये सब दावा करने वालों को पागल कह दिया जाता था, लेकिन अब ऐसे लोग सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो दिखा देते हैं। ऐसे में वैज्ञानिक और शोधकर्ता भी परेशानी में पड़ जाते हैं।

शख्स को दिखा यूएफओ

शख्स को दिखा यूएफओ

अब एक सामान्य सी तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। दावा किया जा रहा कि एक शख्स ने एलियंस के यान यानी यूएफओ को देखा, जो ज्वालामुखी के पास उड़ रहा था। शुरू में तो लोग उनके ऊपर विश्वास नहीं कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने तस्वीर दिखाई, तो सबके होश उड़ गए। हालांकि अभी तक इसकी गुत्थी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है।

कहां की घटना?

कहां की घटना?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 जनवरी को कार्ला गार्सिया के बॉयफ्रेंड लुइस गुएरा मैक्सिको के एटलिक्सको के पास पोपोकेटेपेटल ज्वालामुखी को देखने गए थे। ये ज्वालामुखी सक्रिय है और लगातार लावे को निकाल रहा। साथ ही उसमें से लगातार धुंआ निकल रहा। वो उस ज्वालामुखी को देख ही रहे थे, तभी उनको वहां पर एक रहस्यमयी चीज दिखी।

गर्लफ्रेंड को भेजी फोटो

गर्लफ्रेंड को भेजी फोटो

लुइस ने तुरंत अपना फोन निकाला और उस ज्वालामुखी की तस्वीर ली। इसके बाद उन्होंने उसे अपनी गर्लफ्रेंड कार्ला के पास भेज दिया। कार्ला सो रही थीं, जब वो सो कर उठीं और उस तस्वीर को देखा तो उनके होश उड़ गए। उनको तुरंत लगा कि ये यूएफओ ही है। उन्होंने तुंरत बॉयफ्रेंड को फोन करके एलिंयस वाली बात बताई। फिर दोनों ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला, तब से इस पर बहस छिड़ रही है।

क्या AI की मदद से बनाई फोटो?

क्या AI की मदद से बनाई फोटो?

एक यूजर ने इस फोटो को फर्जी बताया है। उन्होंने लिखा कि ये यूएफओ नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। एक अन्य ने लिखा कि अगर इसका वीडियो हो तो दिखाओ, तब हम मानेंगे वर्ना ये दावा करना छोड़ दो। हालांकि एक यूजर ने इसको सही माना। उन्होंने बताया कि ये सच में यूएफओ लग रहा, इसकी जांच होनी चाहिए।

समुद्र किनारे फिर मिली दैत्याकार मछली, दूसरी दुनिया का समझ दूर भागे लोगसमुद्र किनारे फिर मिली दैत्याकार मछली, दूसरी दुनिया का समझ दूर भागे लोग

जब क्लब के बाहर किया गया ऐसा दावा

जब क्लब के बाहर किया गया ऐसा दावा

अभी हाल ही में अमेरिका के एक क्लब के ऊपर रहस्यमयी रोशनी दिखी, जो कई रंग की थी। घंटेभर बाद वो रोशनी गायब हो गई। जिस पर दावा किया गया था कि क्लब में एलियंस आए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

Recommended Video

Episode 6: क्या सबसे तेज Radio Telescope से दिखेगा Alien, रिसर्चर खोज रहे निशान | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Couple claims UFO seen near volcano in mexico, photo viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X