क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: जापान में खड़े जहाज पर फंसे भारतीय, बोले-मोदी जी विंग कमांडर अभिनंदन की तरह हमें भी यहां से निकालिए

Google Oneindia News

टोक्‍यो। जापान के योकोहामा में डायमंड प्रिंसेज शिप पर पिछले दिनों कोरोना वायरस के 66 नए केसेज मिले हैं। इसके बाद अब इस जहाज पर वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 136 पहुंच गई है। जो लोग इस वायरस से संक्रमित हैं उनमें अब दो भारतीय भी हैं और विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक करीब 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भी शिप पर मौजूद भारतीय क्रू से संपर्क किया गया है। क्रू की तरफ से दो दिन पहले आए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: ताइवान में किस सीन के बाद बीमार पड़े एक्‍टर्सयह भी पढ़ें-Coronavirus: ताइवान में किस सीन के बाद बीमार पड़े एक्‍टर्स

दूतावास ने किया भारतीयों से संपर्क

दूतावास ने किया भारतीयों से संपर्क

क्रू मेंबर में शामिल अनबालागन ने बताया है कि भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया है। दूतावास के अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया है कि कोई भी जरूरत पड़ने पर उन्‍हें मदद जरूर दी जाएगी। अनबालागन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्‍होंने बताया है कि क्रूज मैनेजमेंट की तरफ से जरूरत की हर चीज जैसे थर्मामीटर, पानी, मास्‍क और सैनिटाइजिंग नै‍पकिंस क्रू को दिए गए हैं। इसके अलावा उनसे वादा भी किया गया है कि अगले 10 दिनों के अंदर वह घर चले जाएंगे। अनबालागन ने बताया है कि 32 और लोगों के सैंपल्‍स को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। डायमंड प्रिंसेज एक ब्रिटिश शिप है जिस पर 3,711 यात्री हैं और इन्‍हें जापान के योकोहामा में अलग-थलग करके रखा गया है। जहाज पर 1,045 क्रू मेंबर्स हैं तो 266 मेहमान हैं। इनमें से 132 क्रू मेंबर्स और छह यात्री भारतीय हैं।

 जिंदा बचने की उम्‍मीद छोड़ रहे भारतीय

जिंदा बचने की उम्‍मीद छोड़ रहे भारतीय

अनबालागन के अलावा एक और भारतीय जिनका नाम बिनय कुमार है, उनका वीडियो भी थोड़े दिन पहले आया था। बिनय कुमार एक शेफ हैं और उन्‍होंने अपने वीडियो में कहा था कि उन्‍हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि वे जिंदा बचेंगे भी या नहीं। बिनय ने कहा था, 'इस बात का डर है कि हमारी नौकरी जा सकती है या फिर हमें दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी क्‍योंकि हम प्रोटोकॉल तोड़ने के दोषी हैं। लेकिन सवाल यह है कि प्रोटोकॉल फॉलो करने का क्‍या मतलब जब हमें पता नहीं है कि हम जिंदा बचेंगे या नहीं।' अनबालागन ने अपने वीडियो में कहा है कि उन्‍हें शुरुआत में बताया गया था कि किसी भी क्रू मेंबर में संक्र‍मण नहीं है मगर फिलहाल 10 क्रू मेंबर्स के टेस्‍ट पॉजिटिव आए हैं। उन्‍होंने बताया कि सभी क्रू मेंबर्स आपस में प्‍लेटलेटस शेयर करते हैं और क्रू मेस में ही खाना खाते हैं।

तेजी से जहाज पर फैल रहा इनफेक्‍शन

तेजी से जहाज पर फैल रहा इनफेक्‍शन

बिनय कुमार सरकार का जो वीडियो आया था उसमें उन्‍होंने कहा था कि पीएम मोदी जहाज पर मौजूद भारतीयों की जान बचाए। उन्‍होंने पीएम मोदी से अपील की, 'मोदी जी मेरे आदर्श हैं और जिस तरह से उन्‍होंने पाकिस्‍तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को निकाला था, हमें उम्‍मीद है कि हमारी जान भी वैसे ही बचाएंगे।' एक और भारतीय नागरिक सोनाली ठक्‍कर जो जहाज पर सिक्‍योरिट ऑफिसर हैं, उन्‍होंने भी सरकार से मदद की अपील की है। सोनाली को सोमवार को आइसोलेशन में रखा गया था। उनका कहना है कि जहाज पर इनफेक्‍शन तेजी से फैल रहा है और वह दूसरे जहाज को भी प्रभावित कर सकता है। सोनाली के मुताबिक भारत सरकार को अपने नागरिकों को देश लाकर वहां पर आइसोलेशन में रखना चाहिए। सोनाली के मुताबिक उन्‍हें डर है कि अगर इनफेक्‍शन तेजी से फैल रहा है तो उन्‍हें भी प्रभावित कर सकता है और वे ऐसा नहीं चाहते हैं। उन्‍हें अपने घर वापस आना है।

चीन के बाद जहाज पर सबसे इनफेक्‍टेड मरीज

चीन के बाद जहाज पर सबसे इनफेक्‍टेड मरीज

जापानी अथॉरिटीज जहाज पर मौजूद सैंकड़ों यात्रियों की जांच कर रही है। एक हफ्ते से यह जहाज टोक्‍यो के दक्षिण में स्थित योकोहामा में खड़ा है। माना जा रहा है कि जहाज में सवार सभी यात्रियों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हो सकते हैं। चीन के बाद जापान में सबसे ज्‍यादा केस दर्ज किए गए हैं। यह जहाज पिछले माह जापान पहुंचा था और उस समय 3,711 यात्री इस पर सवार थे। बताया जा रहा है कि हांगकांग के यात्री से कोरोना वायरस जहाज में बाकी लोगों में फैला है। सोमवार को 60 यात्रियों में टेस्‍ट के रिजल्‍ट पॉजिटव आए हैं। जापान पहुंचने पर शुरुआत में अथॉरिटीज ने 300 लोगों का टेस्‍ट किया था। टोक्‍यो स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से जहाज पर भारतीयों को लेकर सोमवार को ट्वीट किया गया था। दूतावास की तरफ से भारतीयों की संख्‍या के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। ट्वीट में लिखा है, 'बहुत से भारतीय क्रू और कुछ यात्री भी डायमंड प्रिंसेज शिप पर हैं और इन्‍हें अलग करके रखा गया है।

Comments
English summary
Coronavirus: Help us, PM Modi we want to go home', 3 Indians appealed who are isolated on diamond princess cruise ship.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X