क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस में आई कोरोना सुनामी, एक दिन में सामने आए 208,000 कोविड पॉजिटिव केस

फ्रांस में आई कोरोना सुनामी, एक दिन में सामने आए 208,000 कोविड पॉजिटिव केस

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 30 दिसंबर। फ्रांस में कोरोना का नेशनल और यूरोपीय रिकॉर्ड टूट गया। इसके पीछे की वजह ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट का तेजी से फैलना बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने सांसदों को बताया कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को कोरोना के एक साथ 208,000 मामलों सामने आए। इतनी अधिक संख्‍या में केस दर्ज होने के साथ इसे कोरोना की "सुनामी" के रूप में देखा जा रहा है।

covid

Covidtracker.fr के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में फ्रांस में बार-बार कोरोना वायरस का रिकार्ड टूट रहा है। मंगलवार के 180,000 मामलक दर्ज हुए जो अब तक यूरोप के किसी देश के लिए पहले से सबसे अधिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा, इसका मतलब है कि हमारे देश में 24 घंटे में हर सेकेंड में दो फ्रांस के लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा हमने कभी ऐसी स्थिति का अनुभव नहीं किया है। इतनी अधिक संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव केस आने के कारण हमारा माथा चकरा रहा है।

बता दें पिछले सात दिनों के दौरान वैश्विक स्‍तर पर कोरोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, बुधवार को रॉयटर्स और एएफपी समाचार एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार क्योंकि नया ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है, यहीं कारण कोरोना टेस्‍ट सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ है।

वेरन ने कहा पहले ही डेल्टा वेरिएंट के कारण फ्रांस के अस्पतालों में स्थिति चिंताजनक थी, वहीं इसके साथ ओमिक्रॉन के केस स्थिति को और खराब कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा ये दोनों "हमारे दो दुश्मन हैं। ओमिक्रॉन के लिए मैं अब एक लहर के बारे में बात नहीं करूंगा। यह एक ग्राउंडवेल है, जहां कई लहरें मिलकर एक विशाल सुनामी लहर बनाती हैं।

Recommended Video

Coronavirus Update: 1 दिन में 16 लाख केस, US, Britain और France में टूटा रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

सोमवार को संकट पर चर्चा के लिए एक कैबिनेट बैठक के बाद, प्रधान मंत्री जीन कास्टेक्स ने महामारी को रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की, लेकिन नीदरलैंड जैसे अन्य यूरोपीय संघ के देशों में बड़े पैमाने पर बंद या लॉकडाउन से दूर हो गए। कुछ नए प्रतिबंध, जैसे हाई-स्पीड ट्रेनों में खाने पर प्रतिबंध या कैफे और बार में खड़े होने संबंधी प्रतिबंध लगाए थे। सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि देश के लगभग 1,600 नाइटक्लब छह दिसंबर को बंद करने के आदेश के बाद अगले तीन सप्ताह तक बंद रहेंगे।

फ्रांस में कोविड पॉजिटिव केसों के बढ़ने के कारण हर दिन अस्‍पतालों में मरीजों का एडमीशन 1,000 से ऊपर है, जो अभी भी अप्रैल 2020 में पहली लहर के दौरान 3,500 से फिलहाल कम हैं। पिछले साल नवंबर में दूसरी लहर में लगभग 3,000 एक दिन में मरीज भर्ती हो रहे थे।

WHO की चेतावनी- कोविड WHO की चेतावनी- कोविड "सुनामी" हेल्‍थ सिस्‍टम को ध्‍वस्‍त कर देगी

Comments
English summary
फ्रांस में कोरोना का नेशनल और यूरोपीय रिकॉर्ड टूट गया। इसके पीछे की वजह ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट का तेजी से फैलना बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने सांसदों को बताया कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को कोरोना के एक साथ 208,000 मामलों सामने आए। इतनी अधिक संख्‍या में केस दर्ज होने के साथ इसे कोरोना की "सुनामी" के रूप में देखा जा रहा है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X