क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया की मदद, मिलेगी पाक को अमेरिकी प्रतिबंधों की सजा!

Google Oneindia News

वाशिंगटन। चीन और पाकिस्‍तान को पिछले दिनों नार्थ कोरिया के पांचवें सबसे बड़े परमाणु परीक्षण में मददगार माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विशेषज्ञ मान रहे हैं कि दोनों देशों को कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ही देशों ने संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ (यूएन) के कुछ मान्‍य प्रतिबंधों का उल्‍लंघन किया है, जिसमें चीन सबसे बड़ा मुद्दा है।

nuclear-test-north-korea-china-pakistan

चीन करता है नॉर्थ कोरिया का समर्थन

स्‍कॉट सिनेडर जो कि काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशंस से जुड़े हैं, उनका कहना है कि अगर चीन के रोल की सही व्‍याख्‍या की जाए तो वास्‍तविकता यही है कि चीन, नॉर्थ कोरिया को साधारण मदद देकर उसका सक्रियता से समर्थन कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि चीन के समर्थन से ही नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन को इस बात पर यकीन हो गया है कि चीन उसकी स्थिरता के लिए वोट करेगा और कभी भी उसके लिए कोई खतरा नहीं बनेगा।

पढ़ें-नॉर्थ कोरिया का परमाणु टेस्‍ट कैसे बन सकता है भारत के लिए काल?पढ़ें-नॉर्थ कोरिया का परमाणु टेस्‍ट कैसे बन सकता है भारत के लिए काल?

नॉर्थ कोरिया को रोकने में नाकाम चीन

एक वर्ष के अंदर ही नॉर्थ कोरिया ने पिछले शुक्रवार को एक परमाणु परीक्षण किया है। विशेषज्ञों की मानें तो परीक्षण के बाद विस्‍फोट इतना जबर्दस्‍त था कि इसने 5.3 की तीव्रता कह हलचल जमीन के अंदर पैदा कर दी थी।

अंतराष्‍ट्रीय समुदाय की ओर से इस परीक्षण की ने निंदा की गई थी और इस क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया है कि उसने नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कुछ नहीं किया है।

पढ़ें-नार्थ कोरिया जिसके पास अपना कैलेंडर और अपना गॉडजिलापढ़ें-नार्थ कोरिया जिसके पास अपना कैलेंडर और अपना गॉडजिला

20 परमाणु बम तैयार करने की क्षमता

वहीं लॉस अलामोस नेशनल लेबॉरेट्री के पूर्व प्रमुख साइगेफ्राइड की मानें तो नॉर्थ कोरिया के पास इतना मैटेरियल मौजूद है कि वह इस वर्ष के अंत तक 20 परमाणु बम तैयार कर सकता है और हर वर्ष वह सात बम तैयार करने की क्षमता रखता है।

चीन पर हमेशा से ही नार्थ कोरिया पर दबाव न बना पाने के आरोप लगते रहे हैं। साथ ही उस पर यह भी आरोप है कि उसने यूएन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को भी लागू नहीं किया और सीमा पार पैसा और सामान भेजता रहा।

पढ़ें-उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिकापढ़ें-उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका

नॉर्थ कोरिया का साथी चीन!

साइग्रेफाइड की मानें तो आरोपी शब्‍द चीन के लिए प्रयोग करना सही नहीं है क्‍योंकि सुबूतों से चीन का रोल एकदम साफ हो जाता है। वहीं यूनाइटेड स्‍टेट्स कोरिया इंस्‍टीट्यूट्स से जुड़े विलियम न्‍यूकॉम्‍ब की मानें तो यह साफ है कि नॉर्थ कोरिया से जुड़ी कई संस्‍थाएं इन दिनों चीन में काम कर रही हैं।

पढ़ें-जल्‍द ही उत्‍तर कोरिया करेगा छठवां परमाणु परीक्षण!पढ़ें-जल्‍द ही उत्‍तर कोरिया करेगा छठवां परमाणु परीक्षण!

पाक पर भी लगेंगे अमेरिकी प्रतिबंध

न्‍यूकॉम्‍ब के मुताबिक अमेरिका के कानून उन सभी पर प्रतिबंधों की मंजूरी देते हैं तो नॉर्थ कोरिया के साथ जुड़े हैं और व्‍यापार कर रहे हैं। यहां पर चीन, पाकिस्‍तान और ईरान की तुलना में बड़ा निशाना है।

<strong>सऊदी अरब की धमकी, हम पर हमला किया तो किसी को नहीं छोड़ेंगे</strong>सऊदी अरब की धमकी, हम पर हमला किया तो किसी को नहीं छोड़ेंगे

अगर अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसियों ने पाकिस्‍तान को दोषी पाया तो उसे भी अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

Comments
English summary
China and Pakistan may face sanctions for helping North Korean nuclear program.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X