क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन: केमिकल प्‍लांट में ब्‍लास्‍ट से अब तक 47 लोगों की मौत, 640 घायल

Google Oneindia News

बीजिंग। पूर्वी चीन के तियानजियाई केमिकल कंपनी में गुरुवार को हुए ब्‍लास्‍ट में 47 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्‍लास्‍ट में करीब 640 लोगों के मारे जाने की भी खबरें हैं। ब्‍लास्‍ट के बाद लगी आग पास में स्थित एक किंडरगार्टन स्‍कूल तक भी पहुंच गई थी। इसकी वजह से कुछ बच्‍चों को भी चोट आई है। चीनी मीडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इंडस्‍ट्रीज में एक के बाद एक हो रहे ब्‍लास्‍ट की वजह से चीन में अब लोगों का गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है।

china-blast

32 घायलों की हालत गंभीर

गुरुवार को यानछेंग शहर में छेनजियांगांग इंडस्‍ट्रीयल पार्क में ब्‍लास्‍ट हुआ था। यह शहर जियांग्‍सू प्रांत में आता है। चीनी समयानुसार शुक्रवार को सुब‍ह करीब तीन बजे इस आग पर काबू पाया जा सका है। 640 घायलो को अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। अथॉरिटीज का कहना है कि 32 लोग ऐसे हैं जो गंभीर रूप से घायल हैं। ब्‍लास्‍ट किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है लेकिन कंपनी का कहना है कि 30 से ज्‍यादा केमिकल जो काफी ज्‍वलनशील थे, उनकी वजह से यह घटना हुई है। चाइना डेली के मुताबिक कंपनी पर पहले भी नियमों की अनदेखी करने की वजह से जुर्माना हो चुका है।

साल 2015 में हुई थी 165 लोगों की मौत

ब्‍लास्‍ट के समय राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इटली के दौरे पर थ। उन्‍होंने अथॉरिटीज को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह से कोई कमी न रखी जाए और शांति व्यवस्‍था हर हाल में बरकरार रहनी चाहिए। चीन में इस तरह की घटनाओं का सिलसिला जारी है। चाइना डेली ने राष्‍ट्रपति जिनपिंग के हवाले से लिखा है कि पूर्व की घटनाओं से सबक लेने की सख्‍त जरूरत है। साल 2015 में तियानजिन में केमिकल प्‍लांट में हुए ब्‍लास्‍ट की वजह से 165 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक के बाद एक कई धमाके हुए थे। वहीं पिछले वर्ष नवंबर में ही एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान जाएंगे चीन के फाइटर जेट जे-10, नेशनल डे के मौके पर भरेंगे उड़ान

Comments
English summary
China: blast at chemical plant, has killed 47 and more than 600 people are injured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X