क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौ माता की पूजा करने वाले इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने बीफ खाने पर ऐसा क्‍या कहा था कि वायरल हो रहा मैसेज

गौ माता की पूजा करने वाले इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने बीफ खाने पर ऐसा क्‍या कहा था कि वायरल हो रहा मैसेज

Google Oneindia News

Rishi Sunak's Old Tweet About Eating Beef Viral : भारतीय मूल के ऋषि सुनक बिट्रेन के नए प्रधानमंत्री बनकर नया इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स ने जब मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की उन्‍हें शपथ दिलाई तब कलावे बंधे हाथ से उन्‍होंने शपथ ली और हवा में जब अभिवादन के लिए हाथ हिलाया तो उनके छवि पक्‍के हिंदू की नजर आई। वहीं ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही सोशल मीडिया पर उनका एक ट्टीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्‍होंने बीफ खाने को लेकर बयान दिया है।

लोग खुश थे कि हिंदू अब इंग्लैंड की सत्‍ता संभालेगा

लोग खुश थे कि हिंदू अब इंग्लैंड की सत्‍ता संभालेगा

बता दें ऋषि सुनक पर हिंदु धर्म की छाप साफ नजर आती है उन्‍होंने जब ब्रिटेन के सर्वोच्‍च पद की शपथ ली तो उसके हाथ में हिंदुओं धर्म में पूजा पाठ के दौरान कलाई में पहनाया जाने वाला कलावा बंधा हुआ था। सुनक गौ माता की पूजा करते भी नजर आ चुके हैं। ऋषि के प्रधानमंत्री बनने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर ये कहते हुए खुशी जताई कि हिंदू अब इंग्लैंड की सत्‍ता संभालेगा।

बीफ खाने को लेकर बयान वायरल हो रहा है

बीफ खाने को लेकर बयान वायरल हो रहा है

वहीं गौ माता की पूजा करने वाले ऋषि सुनक का बीफ खाने को लेकर बयान वायरल हो रहा है और भारतीय यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस पर बहस छिड़ गई है।

खुद बीफ नहीं खाते हैं ऋषि सुनक

खुद बीफ नहीं खाते हैं ऋषि सुनक

दरअसल, हिंदू धर्म को मानने वाले ऋषि सुनक के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो खुद तो बीफ नहीं खाते हैं लेकिन 30 जुलाई को उन्‍होंने बिट्रेन के पीएम पद के प्रचार के दौरान उन्‍होंने ट्टीट किया, जिसमें उन्‍होंने बीफ खाने को लेकर अपनी राय रखने के साथ लोकल मीट इंडस्‍ट्री को लेकर एक वादा किया था।

लोकल मीट इंडस्‍ट्री के लिए सुनक ने बोली थी ये बात

लोकल मीट इंडस्‍ट्री के लिए सुनक ने बोली थी ये बात

सुनक ने उस ट्टीट में कहा था कि

अगर वो पीएम चुन लिए जाते हैं तो लोकल मीट इंडस्‍ट्री को प्रमोट करेंगे। बीफ और लैंब प्रोडक्‍ट करने वाले किसानों को उनकी सरकार बढ़ावा देगी। इसके साथ ही उन्‍होंने अपना द टेलीग्राफ को दिया इंटरव्‍यू शेयर किया था। जिसमें उन्‍होंने कहा था कि देश भर में लोकल फूड खरीदने के लिए कैंपे चलाएंगे और फूड सिक्योरिटी समिट करवाकर उसमें लोकल मीट खाने के फायदे बताए जाएंगे।

बीफ और लैंब मीट के लिए जानवरों को पालने वालों के लिए बोली थी ये बात

बीफ और लैंब मीट के लिए जानवरों को पालने वालों के लिए बोली थी ये बात

सुनक ने इंटरव्‍यू में कहा था

ग्रामीण क्षेत्र का सांसद होने नाते मुझे प्रकृति संरक्षण की महत्‍ता पता है। उन्‍होंने कहा था मेरे संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों किसान, बीफ और लैंब मीट के लिए जानवरों को पालते हैं और मैं हर हाल में उनकी मदद करूंगा और मैं किसानों के हक में खड़ा रहूंगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था मैं किसानों की एक भी जमीन बिकने नहीं दूंगा। उन्‍होंने वादा किया था कि मैं लोकल मीट इंडस्ट्री को प्रमोट करुंगा।

बीफ मीट खाने पर दिया था ये बयान

बीफ मीट खाने पर दिया था ये बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक ने इंटरव्‍यू में कहा था लोग क्‍या खाएंगे ये चुनाव उनका होता है। यानी फूड च्‍वाइस उनकी खुद की होती है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था मेरी सरकार में पशुपालकों का खास ध्‍यान रखेगी।

बीफ़ और लैंब इंडस्ट्री का सपोर्ट क्यों कर दिया महाराज?

बीफ़ और लैंब इंडस्ट्री का सपोर्ट क्यों कर दिया महाराज?

ऋषि सुनक ने बीफ खाने और उसकी लोकल मार्केट को प्रमोट करने का पुराना ट्टीट टैग करते हुए भारतीय पोस्‍ट लिख रहे हैं।

बीफ़ और लैंब इंडस्ट्री का सपोर्ट क्यों कर दिया महाराज? आपको पता है कि भारत में कितने लोगों का दिल टूट जाएगा आपका ये बयान पढ़कर। ब्रिटेन में बीफ़ मतलब तो बीफ़ ही होता है।

वहीं एक यूजर ने लिखा

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए ऋषि सुनक ने अपने देश के गौवंश और भेड़ का मांस का उत्पादन करने वाले किसानों का पूर्ण समर्थन किया है और शाकाहारी आंदोलन को खारिज किया है।

ऋषि सुनक की जाति क्‍या हैं ?

बता दें 12 मई 1980 का जन्‍म साउथेम्प्टन में पंजाबी भारतीय मूल के हिंदू माता-पिता यशवीर और उषा सनक अफ्रीकी जाकर बस गए थे उसके बाद ब्रिटेन चले गए। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। सुनक के दादा दादी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं ऋषि सुनक की पत्‍नी अक्षता मूर्ति कर्नाटक के संभ्रांत हिंदू परिवार की बेटी हैं। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के को फााउंटर नारायण मूर्ति और प्रसिद्ध लेखिका और समाज सेविका सुधा मूर्ति की बेटी हैं।

<strong>नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, जानें क्या करती हैं पत्नी अक्षता, कितनी है उनकी कमाई</strong>नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, जानें क्या करती हैं पत्नी अक्षता, कितनी है उनकी कमाई

Comments
English summary
British Prime Minister Rishi Sunak's Old tweet for eating beef goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X