क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rishi Sunak Churchill की याद दिला गए ! ब्रिटिश PM बनने पर बोले आनंद महिंद्रा- जीवन बहुत खूबसूरत है

British PM बनने को तैयार Rishi Sunak Mahindra को Winston Churchill की याद दिला गए। उन्होंने भारतीय मूल के व्यक्ति के शीर्ष पद पर पहुंचने को लेकर खुशी जाहिर की है। British PM Rishi Sunak Mahindra Winston Churchill

Google Oneindia News

British PM बनने को तैयार Rishi Sunak Mahindra को Winston Churchill की याद दिला गए। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले विंस्टन चर्चिल को याद कर कहा कि आजादी के 75वें साल में भारतीय मूल का व्यक्ति यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। जीवन काफी खूबसूरत है। महिंद्रा ने चर्चिल का वो बयान याद किया जिसमें उन्होंने भारत के नेताओं पर कमतर आंका था।

ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने पर खुशी

ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने पर खुशी

67 वर्षीय बिजनेस लीडर आनंद महिंद्रा ने ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने विंस्टन चर्चिल की एक टिप्पणी को याद किया और कहा, जीवन काफी खूबसूरत है। बता दें कि महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी बुद्धिमत्ता और कमाल की सोच शेयर करने के लिए मशहूर हैं।

गलत साबित हुई चर्चिल की सोच

गलत साबित हुई चर्चिल की सोच

जब सुनक ब्रिटिश पीएम का कार्यभार संभालने के लिए तैयार थे महिंद्रा ने ट्विटर हैंडल @anandmahindra पर लिखा, 1947 में विंस्टन चर्चिल ने भारतीय लोगों की क्षमता के बारे में टिप्पणी की थी। ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद चर्चिल की सोच गलत साबित हुई है।

1947 में क्या बोले थे चर्चिल

1947 में क्या बोले थे चर्चिल

अरबपति व्यवसायी आनंद महिंद्रा उन प्रमुख और चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। महिंद्रा ने कहा, 1947 में भारतीय स्वतंत्रता के समय विंस्टन चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था, "... सभी भारतीय नेता निम्न क्षमता वाले होंगे। ऐसे लोग सत्यनिष्ठा वाले आदमी नहीं होंगे।"

ब्रिटेन में क्यों अहम हैं चर्चिल

ब्रिटेन में क्यों अहम हैं चर्चिल

महिंद्रा ने कहा, आज, अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान, हम भारतीय मूल के एक व्यक्ति को यूके के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए देखने के लिए तैयार हैं। ज़िन्दगी खूबसूरत है... गौरतलब है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल का नाम एक से अधिक कारणों से ब्रिटिश इतिहास में अंकित है। चर्चिल को द्वितीय विश्व युद्ध के समय संकट के दौरान अपने देश को बाहर निकालने का श्रेय भी दिया जाता है।

ब्रिटेन को

ब्रिटेन को "हैप्पी दिवाली" की शुभकामनाएं

Rishi Sunak Mahindra को जब चर्चिल की याद दिला गए तो उनके ट्वीट को 70,000 से अधिक लाइक्स मिले। लगभग 10,000 यूजर्स ने महिंद्रा के ट्वीट को रीट्वीट किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक देश के "कर्म" उसे आइना दिखा रहे हैं। कई लोगों ने राजनीतिक घटना के बाद ब्रिटेन को "हैप्पी दिवाली" की शुभकामनाएं भी दीं। महिंद्रा के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'मैंने अभी हाल ही में विंस्टन चर्चिल को 'अमेरिकी कंपनियों में शीर्ष भारतीय मूल के सीईओ की सूची' भी ईमेल की है।

नीचे देखें महिंद्रा का ट्वीट--

लिज ट्रस का स्थान लेंगे सुनक

लिज ट्रस का स्थान लेंगे सुनक

बता दें कि ब्रिटेन में बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के बीच गुरुवार को पीएम लिज़ ट्रस ने इस्तीफा दे दिया। 42 वर्षीय ऋषि सुनक ट्रस की जगह लेंगे। सितंबर के पहले सप्ताह में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन की पीएम बनीं लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहीं।

क्या बोले चर्चिल जिसे भारत ने गलत साबित किया !

क्या बोले चर्चिल जिसे भारत ने गलत साबित किया !

चर्चिल को उनकी विलक्षणता और सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए भी याद किया जाता है। उनके कुछ बयानों को काफी आपत्तिजनक भी माना गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश संसद में चर्चिल ने बयान दिया था, यदि भारत को स्वतंत्रता दी जाती है, तो सत्ता दुष्टों, बदमाशों, लुटेरों (freebooters) के हाथों में जाएगी; सभी भारतीय नेता निम्न क्षमता वाले होंगे। ऐसे लोग सत्यनिष्ठ न होकर अपने फैसलों पर अडिग न रहने वाले होंगे। बकौल चर्चिल ब्रिटिश हुकूमत से आजादी के बाद भारतीय लीडर मीठी जुबान और दिन में सपने दिखाने वालों की तरह (silly hearts) होंगे। वे सत्ता के लिए आपस में लड़ेंगे और भारत राजनीतिक झगड़ों में खो जाएगा। एक दिन आएगा जब भारत में हवा और पानी पर भी टैक्स लगेगा।

ये भी पढ़ें- German climate protestors का 9.09 अरब रुपये की पेंटिंग पर हमला, 12 घंटे में 70 लाख प्लस व्यूज, देखें VIDEOये भी पढ़ें- German climate protestors का 9.09 अरब रुपये की पेंटिंग पर हमला, 12 घंटे में 70 लाख प्लस व्यूज, देखें VIDEO

Comments
English summary
Anand Mahindra recalls Winston Churchill as Rishi Sunak ready to take over as British PM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X