क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 दिसंबर को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमनिक रॉब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के विदेश मंत्री डॉमनिक रॉब दो दिवसीय भारत यात्रा पर 16 दिसंबर को राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली पहुंचेंगे। यूके 31 दिसंबर को यूरोपियन यूनियन (ईयू) से बाहर हो जाएगा। माना जा रहा है कि रॉब की भारत यात्रा, ईयू से अलग होने के बाद ब्रिटेन के अनिश्चित भविष्‍य पर टिकी होगी। रॉब जब भारत आएंगे तो उनका ध्‍यान द्विपक्षीय व्‍यापार और सुरक्षा पर होगा। वह यहां पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से भी मुलाकात करने वाले हैं।

Dominic Raab.jpg

रॉब और जयशंकर के बीच मीटिंग

रॉब और जयशंकर के बीच होने वाली मीटिंग में भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के 10 साल के रोडमैप पर चर्चा होगी। इसके अलावा रक्षा समझौते पर भी विस्‍तार से वार्ता हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से 27 नवंबर को फोन पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्‍होंने जॉनसन को भारत आने और 26 जनवरी की परेड में मुख्‍य अतिथि बनने का न्‍यौता भी दिया था। विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो जॉनसन के प्रशासन के आने के बाद भारत के लिए ब्रिटेन की न‍जरिया बदला है। ब्रिटेन भारत की आतंकवाद, सुरक्षा और आतंरिक मसलों में होने वाले हस्‍तक्षेप की संवेदनशीलता को समझता है। अधिकारियों के मुताबिक रॉब की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की नींव तैयार करने वाली होगी। जॉनसन ने पीएम मोदी के जी-7 समिट के लिए आमंत्रित किया है जो अगले वर्ष यूके में होने वाला है। 27 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ उनकी वार्ता बेहद अच्‍छी रही है। उन्‍होंने बताया कि ब्रिटिश पीएम के साथ भारत-यूके के संबंधों के अगले दशक में और आगे ले जाने वाले रोडमैप पर चर्चा हुई है।

Comments
English summary
British foreign secretary Dominic Raab to visit India on Dec 16.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X