क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कपड़े ट्राई करती औरतों को छेड़ते थे पुरुष, फिर महिला दुकानदार ने लिया यह फैसला

Google Oneindia News
Provided by Deutsche Welle

ब्रा‍ज़िलिया, 03 फरवरी। ब्राजील में कपड़ों की दुकान चलाने वाली एक महिला पुरुषों द्वारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को प्रताड़ित किए जाने से इतना त्रस्त हो गईं कि उन्होंने मामला अपने हाथों में ले लिया. उन्होंने पुरुषों को अपनी दुकान में दाखिल होने से ही रोक दिया है. युवा उद्यमी और मॉडल एंड्रिया कोस्टा साओ होसे डॉस कैंपोस शहर के एक शॉपिंग मॉल में अपना स्टोर चलाती हैं. यह ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो में पड़ता है.

सात लाख की आबादी वाले शहर साओ पाउलो में एंड्रिया ने अपनी दुकान के बाहर एक तख्ती टांग दी है, जिस पर लिखा है, "यहां पुरुषों का आना मना है." साथ ही, इस तख्ती पर लिखा है, "आपके पालतू जानवर आ सकते हैं." लक्सोस नाम की इस दुकान पर एक और तख्ती लगाई गई है, जिस पर पुरुषों को संबोधित करते हुए लिखा है, "कृपया महिलाओं की निजता को बरकरार रखने में अपना योगदान दें और स्टोर के बाहर लगी बेंच पर बैठकर इंतजार करें."

क्या हरकतें करते थे पुरुष?

समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत करते हुए कोस्टा ने बताया कि उन्हें ऐसे कई मामलों के बारे में पता चला, जिनमें पुरुष उनकी दुकान की महिला ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए भद्दी बातें बोल रहे थे और उन्हें देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे. कोस्टा बताती हैं कि जब वह इंटरनेट पर कपड़े बेचने के मकसद से दुकान के अंदर ही बने एक छोटे से स्टूडियो में अपने स्टाफ के साथ फोटोशूट करती हैं, तब भी उन्हें पुरुषों के इसी रवैये का सामना करना पड़ता है.

ब्राजील की इस दुकान में पुरुषों के जाने पर रोक लगी

इसके बाद ही उन्होंने तख्ती लगाने का फैसला किया. कोस्टा कहती हैं, "99 फीसदी पुरुष बुरा व्यवहार करते हैं और उन्हें सिर्फ देखकर यह अंदाजा लगाना असंभव है कि कौन ऐसा करता है और कौन नहीं. इसलिए मैंने उन सभी को बैन कर दिया है."

तख्ती टांगने पर हो गए नाराज

इंस्टाग्राम पर कोस्टा के ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी दुकान में ही उत्पीड़न का शिकार होने पर उन्होंने बुरा बर्ताव करने वाले पुरुषों की तस्वीरें सोशल मीडिया वेबसाइट पर डालकर लोगों का ध्यान इस तरफ दिलाने की कोशिश की.

कोस्टा बताती हैं, "मेरी दुकान में आकर पुरुष अक्सर ड्रेसिंग रूम में महिलाओं की ताकाझांकी करने की कोशिश किया करते थे. जो महिलाएं कपड़े ट्राई कर रही होती थीं, वो उन पर भद्दे कमेंट करते थे, जैसे 'यह तुम पर बहुत बुरा लग रहा है', 'क्या तुम ऐसे कपड़े पहनकर बाहर जाओगी' या फिर 'इन कपड़ों में तुम्हारा पूरा नितंब दिख रहा है."

कोस्टा कहती हैं कि पहले उन्होंने पुरुषों को बीयर और वीडियो गेम का लालच देकर महिलाओं के ड्रेसिंग रूम से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने दुकान में पुरुषों के आने पर ही प्रतिबंध लगा दिया, जिसका ब्राजील में बहुत विरोध भी हुआ.

ब्राजील के इस फैशन स्टोर से बैन होने पर पुरुष नाराज हैं

ब्राजील में मर्दाना बर्ताव एक आम बात है, जिसे समाज में एक किस्म की स्वीकारोक्ति प्राप्त है. कोस्टा बताती हैं कि पुरुषों पर बैन लगाने का फैसले लेने के बाद नाराज पुरुषों ने अपने आक्रामक बर्ताव से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया. पुरुषों के आने पर मनाही से एक पुरुष तो इतना ज्यादा आहत हो गया कि वह अपना विरोध दर्ज कराने दुकान पर ही बहुत गया. हालांकि, कोस्टा कहती हैं कि वह अपने फैसले से पीछे हटने वाली नहीं हैं. वह कहती हैं, "हम महिलाएं एक ऐसा परिवेश चाहती हैं, जिसमें हम उत्पीड़न का सामना किए बिना कपड़े ट्राई करके आईना देख सकें."

वीएस/एमजे (एएफपी)

Source: DW

Comments
English summary
कपड़े ट्राई करती औरतों को छेड़ते थे पुरुष, फिर महिला दुकानदार ने लिया यह फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X