क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किंग के बर्थडे पर भूटानी पीएम की जनता से अपील, आवारा कुत्तों और पौधों को गोद लें

Google Oneindia News

थिंपु। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने नागरिकों से कहा है कि राजा जिग्मे खेसर सिंग्ये वांगचुक को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर आवारा कुत्तों और पेड़-पौधों को गोद लें। यहां शुक्रवार को राजा का 40वां जन्मदिन मनाया गया है। जन्मदिन का आयोजन थिंपु के चंगलीमथांग स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शेरिंग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

bhutan, bhutan pm, prime minister, lotay tshering, adoption, stray dogs, plants, birthday gift, king, king jigme khesar namgyel wangchuck, birthday, plant tree, भूटान, भूटान पीएम, प्रधानमंत्री, भूटान प्रधानमंत्री, लोटे शेरिंग, गोद लेना, आवारा कुत्ते, पेड़ पौधे, ज्नमदिन का तोहफा, ज्नमदिन, राजा, भूटान के राजा, जिग्मे सिंग्ये वांगचुक

प्रधानमंत्री शेरिंग ने अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों की घोषणा की, जिन्हें एक वर्ष की अवधि में लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा है कि व्यक्तिगत स्तर पर कोई व्यक्ति पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का विकल्प चुन सकता है। एक आवारा कुत्ते को गोद लें या अपने पड़ोस में कचरे का प्रबंधन करने के लिए प्रतिबद्ध बनें। राजा के लिए इस तरह की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता सबसे अच्छा तोहफा होगी।'

प्रधानमंत्री की इस बात की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा की जा रही है। एक यूजर ने कहा, 'जो भी इंसानियत और दयालु जीवन जीना चाहता है, उसके लिए ये प्रेरणा है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये एक बहुत अच्छी पहल है। भूटान एक मॉडल पड़ोसी है।'

भूटान में डॉग पोपुलेशन मैनेजमेंट (डीपीएम) योजना

बता दे भूटान करीब एक दशक से भी अधिक समय से आवार कुत्तों की बढ़ती संख्या से परेशान है। जिसके बाद प्रशासन ने फैसला लिया है कि डॉग पोपुलेशन मैनेजमेंट (डीपीएम) योजना के चौथे चरण में लोगों को भी शामिल किया जाएगा। ये बात यहां के एक स्थानीय अखबार में कही गई है। इस चरण में लोगों को आवारा कुत्तों को गोद लेने और उन्हें उनका पूर्ण स्वामित्व लेने में सुविधा दी जाएगी।

पशुधन विभाग (डीओएल) के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कर्मा रिनजिन ने कहा, 'केवल डीओएल और नगर निगम के अधिकारी अब तक इस मुद्दे को संबोधित कर रहे थे। हम चाहते हैं कि लोग भी इसमें हिस्सा लें, क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो इस समस्या का कभी अंत नहीं होगा।' भूटान में डीपीएम योजना की शुरुआत साल 2009 में हुई थी ताकि देश में आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाई जा सके।

शाहीन बाग में बच्चों को 'मोदी को मार देंगे' जैसे नारे सिखाए जाते हैं: स्मृति ईरानीशाहीन बाग में बच्चों को 'मोदी को मार देंगे' जैसे नारे सिखाए जाते हैं: स्मृति ईरानी

Comments
English summary
bhutan pm lotay tshering asked citizens to adopt stray dogs plants as a birthday gift to king jigme khesar namgyel wangchuck.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X