क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिलावल बेकार अब बख्तावर आयेंगी जरदारी के काम!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति बड़ी जल्दी नई करवट लेने वाली है। ऐसी खबर आ रही है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी बहुत जल्द राजनीति में अपनी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी को लांच करने का मन बना रहे हैं क्योंकि उनके और उनके बेटे बिलावल के बीच में अब रिश्ते सामान्य नहीं है इसलिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी बख्तावर भुट्टो को पार्टी में जोर-शोर से लांच करेंगे।

<strong>हिना-बिलावल एक दर्द भरी प्रेम कहानी</strong>हिना-बिलावल एक दर्द भरी प्रेम कहानी

आपको बता दें कि बेनजीर की हत्या के बाद पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की कमान जरदारी ने संभाली ली थे, बेनजीर के किये राजनीति के काम उनके मरने के बाद आसिफ अली के काम आये और जिसके कारण जरदारी जो कभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गये थे राष्ट्र के राष्ट्रपति बन बैठे। जरदारी ने पार्टी की कमान बिलावल को सौंपी थी लेकिन बिलावल और जरदारी की सोच एकदम अलग है।

बिलावल बेकार अब बख्तावर आयेंगी जरदारी के काम!

जो कि अब खुलकर सामने आ चुकी है। पिछले दिनों बिलावल और हिना रब्बानी खार के प्रेम-प्रसंग की कहानियों से यह बात एकदम से स्पष्ट हो गई कि बाप-बेटे में बिल्कुल बनती नहीं है इसलिए पार्टी में वापस कांति भरने के लिए जरदारी अब बेटी बख्तावर को राजनीति का जामा पहनाना चाहते हैं और हो सकता है कि इसके बाद बिलावल का अस्तित्व खतरे में आ जाये।

आगे की खबर स्लाइडों में

खबरों को मिला बल

खबरों को मिला बल

पिछले दिनों बिलावल भुट्टो जरदारी अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी के लिए पाकिस्तान नहीं आए, जिससे उन खबरों को और बल मिला कि उनके अपने पिता आसिफ अली जरदारी से गहरे मतभेद चल रहे हैं।

दो साल का ब्रेक

दो साल का ब्रेक

वैसे से भी खबर है कि मतभेद के चलते बिलावल ने दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लिया है और वो आक्सफोर्ड विवि चले गये हैं।

बख्तावर भुट्टो

बख्तावर भुट्टो

बख्तावर भुट्टो को एक बहुमुखी प्रतिभा की मालकिन कहते हैं उनकी इमेज अपनी मां जैसी तेज-तर्रार और दिमाग से काम करने वाली महिला की है।

 जुल्फीकार अली भुट्टो की 36वीं पुण्य तिथी

जुल्फीकार अली भुट्टो की 36वीं पुण्य तिथी

खबर है कि बख्तावर भुट्टो जुल्फीकार अली भुट्टो की 36वीं पुण्य तिथी पर आधिकारिक रूप से राजनीति में प्रवेश करेंगी।

बिलावल के लिए मुसीबत

बिलावल के लिए मुसीबत

बख्तावर भुट्टो का राजनीति में प्रवेश बिलावल के लिए मुसीबत बन सकती है ऐसे राजनीति के जानकारों का कहना है।

Comments
English summary
Pakistan's former president and PPP co-chairman Asif Ali Zardari is planning to launch his daughter into politics, a move indicative of strained ties with his son Bilawal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X