क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप का चुनाव अधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल- कहीं से भी वोट तलाशो, मुझे जिताओ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो चुनाव अधिकारी से नतीजों बदलने का दबाव डाल रहे हैं। इस ऑडियो के बाद अमेरिका की की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने इसको लेकर ट्रंप पर निशाना साधते हुए उनको कटघरे में खड़ा किया है। जो बाइडन कैंप ने ट्रंप के फोन कॉल को अमेरिकी लोक‍तंत्र पर हमला बताया है। वहीं अमेरिकी पत्रकार कार्ल बेरन्‍स्‍टेन ने इसे वॉटरगेट कांड जैसा बताया है।

Recommended Video

US Elections: Donald Trump का कथित ऑडियो लीक, America में मचा बवाल | वनइंडिया हिंदी
America donald Trump asks Georgia election chief to find votes in viral tape Nancy Pelosi reelected as House speaker

इस कथित ऑडियो टेप में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी से फोन पर कहा रहे हैं कि नतीजे हमारे पक्ष में आने चाहिएं। ट्रंप जॉर्जिया के सेक्रटरी ऑफ स्‍टेट ब्राड रफेनस्‍पेर्गर को कह रहे हैं, मैं चाहता हूं कि आप ये करो। केवल 11,780 वोटों की तलाश करनी है, यह जो हमारे पास है, उससे ज्‍यादा है। रफेनस्‍पेर्गर के नतीजों को सही कहने और इसमें बदलाव की गुंजाइश ना होने की बात कहने पर डोनाल्ड ट्रंप रफेनस्‍पेर्गर को गंभीर परिणाम भुगतने और ट्रांसफर की धमकी भी दे रहे हैं। बता दें कि बीते साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत हासिल की है।

नैंसी पेलोसी एक बार फिर हाउस स्पीकर चुनी गईं

इस बीच नैंसी पेलोसी को एक बार फिर हाउस स्पीकर चुना गया है। रविवार को हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलासी को 216 और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी केविन मैक्कार्थी को 209 वोट मिले। कुल 427 वोट डाले गए। इनमें से सीनेटर टैमी डकवर्थ और सांसद हकीम जेफरीज को एक-एक वोट मिला। छह डेमोक्रेटिक सांसदों ने पेलोसी को वोट नहीं दिया, जबकि सभी 209 रिपब्लिकन के वोट केविन के पक्ष में पड़े।

80 साल की नैंसी पेलोसी को चौथी बार अमेरिका की हाउस स्पीकर चुना गया है। इसके बाद ही पेलोसी ने बतौर स्पीकर यह उनका आखिरी कार्यकाल होने की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी कार्यकाल होगा। पेलोसी 2007 में पहली बार हाउस स्पीकर चुनी गईं थीं। इस पद पर चुनी जाने वाली वे पहली महिला हैं। इसके बाद 2019 में वे फिर से इस पद पर आईं।

ये भी पढ़िए- इजरायल के जाल से सावधान.. ईरानी विदेश मंत्री ने दी ट्रंप को युद्ध से दूर रहने की चेतावनीये भी पढ़िए- इजरायल के जाल से सावधान.. ईरानी विदेश मंत्री ने दी ट्रंप को युद्ध से दूर रहने की चेतावनी

https://www.filmibeat.com/photos/bollywood-events/gabriella-demetriades-snapped-in-bandra-71326.html?src=hi-oi
Comments
English summary
America donald Trump asks Georgia election chief to find votes in viral tape Nancy Pelosi reelected as House speaker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X