क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवार का पेट पालने के लिए यहां के लोग जान जोखिम में डालकर बेच रहे अपना ये अंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 15 जनवरी। अफगानिस्‍तान से अमेरिका और यूके की सेना वापसी के बाद अगस्त 2021 में जब से तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया यहां के लोगों की हालत और भी बत्‍तर हो गई गई है। अफ़गानिस्तान में बेसहारा लोग अपना परिवार पालने के लिए बहुत ही हताशा भरे निर्णय ले रहे हैं। लाचार और गरीब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बहुत ही कम दामों पर अपनी किडनी बेचने को मजबूर हैं।

किडनी बेचकर अपना परिवार पाल रहे हैं

किडनी बेचकर अपना परिवार पाल रहे हैं

पिछले चार दशकों के युद्ध से पीड़ित देश के लिए परिणाम विनाशकारी रहे हैं, जिसमें नौकरियों की कमी और बढ़ती आर्थिक चुनौतियों ने समाज के सबसे कमजोर सदस्यों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। गरीबी इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपनी किडनी बेचकर अपना परिवार पाल रहे हैं।

जानें कितनी मिलती है एक किडनी की कीमत

जानें कितनी मिलती है एक किडनी की कीमत

यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर नासिर अहमद ने कहा कि उन्होंने 2021 में 85 किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किए हैं। उनका कहना है कि एक किडनी डोनर और खरीदार की आपसी सहमति से एक पूर्ण गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन होता है। एक किडनी साढ़े चार लाख रूपये में बिकती है।। अहमद ने बताया अपनी किडनी बेचने वाले बहुत से लोग गरीब हैं जिन्हें अपने परिवार का पेट पालने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हालांकि, डॉक्टर चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के उपाय करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

डोनेट नहीं यहां किडनी बेचने का है कल्‍चर

डोनेट नहीं यहां किडनी बेचने का है कल्‍चर

डॉक्‍टर ने कहा अपनी किडनी बेचने के लिए आगे आने वाले अधिकांश डोनर अफगानिस्तानी हैं जो आर्थिक संकट से प्रभावित गरीब परिवारों से आते हैं, और वो ये नहीं जानते कि किडनी खो देने से उन्‍हें क्‍या नुकसान हो रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद शकीब ने कहा कि जहां लोगों को अपने अंगों को बेचने से थोड़े समय के लिए आर्थिक लाभ मिल सकता है, वहीं वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्‍होंने बताया यहां किडनी डोनेशन कल्‍चर नहीं है यहां किडनी बेचने का कल्‍चर है।

किडनी बेचने जाते हैं इराक

किडनी बेचने जाते हैं इराक

वहीं एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि कई ईरानी अपनी किडनी बेचने के लिए इराक जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने अंग के लिए और अमेरिकी डॉलर में अधिक पैसा मिल सकता है। पश्चिमी शहर करमानशाह में किडनी रोगियों के लिए सहायता समूह के प्रमुख होसैन बिगलारी ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि बहुत से लोग अपनी किडनी बेचने के लिए राजधानी तेहरान जाते हैं क्योंकि वहां दलाल हैं जो उन्हें बेहतर कीमत दिलाने में मदद करते हैं।

किडनी बेचने वालों की लगातार बढ़ रही है संख्‍या

किडनी बेचने वालों की लगातार बढ़ रही है संख्‍या

बिगलारी ने कहा कि किडनी की आधिकारिक कीमत आज की दरों में लगभग 3,000 डॉलर है, लेकिन यह किडनी के बाजार मूल्य से बहुत दूर है जो पूरी तरह से मनमानी है और डोनर और लेने वाले के बीच समझौते पर 10,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। उत्तरी गिलान प्रांत के किडनी रोगियों के समर्थन संघ के एक अन्य अधिकारी हौशांग रेज़वानपनाह ने कहा "गरीबी और वित्तीय समस्याओं" के कारण अपनी किडनी बेचने की इच्छा रखने वालों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किडनी बेचकर ये लोग उस पैसे से कार खरीदते हैं ताकि उसे टैक्‍सी के तौर पर चला सके वहीं अपार्टमेंट किराए पर लेने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं।

<strong>अक्षय कुमार ने इमरान के साथ शेयर किया 'सेल्फी' फर्स्‍ट लुक,यूसर्ज बोले- 'रणवीर का जैकेट' क्यों पहना है</strong>अक्षय कुमार ने इमरान के साथ शेयर किया 'सेल्फी' फर्स्‍ट लुक,यूसर्ज बोले- 'रणवीर का जैकेट' क्यों पहना है

Comments
English summary
Afghanistan People are selling their kidney for few rupees, know why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X