क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक घर के दाम में बिक रहा ये खूबसूरत आइलैंड, 5 बेडरूम का फ्लैट, होलीपैड, लाइटहाउस सब मिलेगा फ्री

Google Oneindia News

अपना घर होना हर किसी की ख्वाहिश होती है, भले ही वह घर छोटा ही क्यों न हो, मगर वह अपना हो जीवन से थोड़ी कम शिकायत होती है। बहुत से लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिये क्या कुछ नहीं करते। कई बार बजट कम होने पर लोग अपना पसंदीदा मकान या फ्लैट खरीदने के लिए कुछ इंतजार करने को भी तैयार हो जाते हैं। आखिरकार अपने घर की खुशी ही अलग होती है। यदि आप भी कोई घर खरीदने की सोच रहे हों कोई आपसे कहे कि 2 बेडरूम फ्लैट के बजट में एक पूरा आईलैंड मिल सकता है तो आप क्या करेंगे? जी हां ये हकीकत है...

एक घर के बराबर है कीमत

एक घर के बराबर है कीमत

स्कॉटलैंड में एक द्वीप बिक्र रहा है। आश्चर्य की बात है कि इसकी कीमक महज एक घर के बराबर है। इस वक्त द्वीप पर कोई भी नहीं रह रहा है। आंखों के आंसू के शेप में बना हुआ ये पूरा द्वीप बेहद कम कीमत पर बिकने के लिए तैयार है। इस द्वीप पर पांच बेडरूम वाला घर है जिसमें एक हेलीपैड, एक लाइटहाउस और कई सारी चीजें हैं।

एक फैशन डिजायनर ने खरीदा था

एक फैशन डिजायनर ने खरीदा था

ग्लासगो से इस द्वीप की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है। एड्रॉसन से कैंपबेल्टटाउन तक नाव से जाया जा सकता है। ये 700 मीटर लंबा है और 33 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है। यह द्वीप पहले एरन स्टेट के स्वामित्व में था, जिसने इसे फैशन डिजायनर तडेरेक और सैली मोर्टन को बेच दिया। नाइट फ्रैंक रीयल स्टेट एजेंसी द्वारा जारी विवरण के मुताबिक यह द्वीप काफी लंबे समय से निर्जन है ऐसे में इसे खरीदने के बाद कुछ सुधार की जरूरत पड़ सकती है।

तीन करोड़ थोड़े अधिक दाम पर बिक रहा द्वीप

तीन करोड़ थोड़े अधिक दाम पर बिक रहा द्वीप

इस वक्त पूरे आइलैंड की कीमत £350,000 यानि भारतीय मुद्रा में 3 करोड़ 36 लाख रुपये है। मुंबई में इतनी कीमत में एक ठीक-ठाक घर मिल सकता है। इस द्वीप को खरीदने वाले को यहां पुराने लाइटहाउस कीपर का घर भी साथ मुफ्त मिल सकेगा, जिसमें 5 बेडरूम, 2 सिटिंग रूम और एक बाथरूम मौजूद है। यहां 2.5 एकड़ का एक गार्डन भी है, जो पत्थर की दीवारों से घिरा हुआ है। यहां फल और सब्जियां उगाई जा सकती हैं।

खरीदने पर मिलेगा एक और घर फ्री

इसके अलावा एक अन्य घर है, जिसमें बेडरूम, शॉवर रूम, किचन और सिटिंग रूम मौजूद है। हालांकि यहां रहने वाले का लाइटहाउस से कोई मतलब नहीं होगा क्योंकि इसे 1990 से ही नदर्न लाइटहाउस बोर्ड के हेडक्वॉर्टर से ऑपरेट किया जा रहा है।

7 लाख रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश से शिफ्ट करेगा चीन, इस देश में तैयार किए हजारों कैंप7 लाख रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश से शिफ्ट करेगा चीन, इस देश में तैयार किए हजारों कैंप

Comments
English summary
a island with lighthouse, 5-bedroom home on sale for the price of a house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X