क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साथ प्रेग्‍नेंट हुईं अस्‍पताल की 36 नर्सें, मगर लोगों ने क्‍यों कहा यहां का पानी भी मत पीना

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन यह सच है और अमेरिका के एक अस्‍पताल में 36 नर्सेंज एक साथ प्रेग्‍नेंट हुईं। साल 2019 में इस अस्‍पताल की इतनी नर्सों की एक साथ डिलीवरी अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। यह अस्‍पताल अमेरिका के मिसौरी राज्‍य के कंसास सिटी में है और नियोनैटल इंटेंसिव केयर नर्सरी (एनआईसीयू) के चिल्‍ड्रेन्‍स मर्सी की नर्सें यह रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। अस्‍पताल में साल 2019 में 20 बच्‍चों का जन्‍म हो चुका है और 16 बच्‍चों का जन्‍म होना बाकी है।

एक-दूसरे का रखती हैं ध्‍यान

एक-दूसरे का रखती हैं ध्‍यान

हॉस्पिटल के पब्लिक रिलेशंस डायरेक्‍टर जेक जैकबसन ने इस पर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा ये नर्सें सारा दिन अस्‍पताल में प्रि-मेच्‍योर और सबसे ज्‍यादा बीमार बच्‍चों की देखभाल करती हैं। इसके बाद जब उनकी शिफ्ट पूरी हो जाती है तो फिर वह एक दूसरे का ध्‍यान एक प्रेग्‍नेंट महिला और मॉम के तौर पर रखती हैं। अस्‍पताल की नर्स मिशेल जेन्‍स ने कहा, 'हम इस बारे में बात कर सकते हैं और एक दूसरे के लिए हमेशा उत्‍साहित रहते हैं।' मिशेल की डिलीवरी 29 नवंबर को होगी और उनका एक दो साल का बेटा भी है।

20 की हो चुकी है डिलीवरी

वह आगे कहती है कि खासतौर पर जो पहले ही बच्‍चे की मां हैं, उन्‍हें बात करने में काफी आसानी होती है। वह बताती हैं कि हम एक-दूसरे को हर चीज पर राय देते रहते हैं। इन सभी नर्सों ने एक फेसबुक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप पर नवजात शिशुओं को होने वाले डायपर रैश से लेकर झूले से बच्‍चे के बाहर आने तक जैसे हर सब्‍जेक्‍ट पर बात होती है। 32 साल की जेन्‍स मिसौरी के शाव्‍नी की रहने वाली हैं। उन्‍होंने अभी तक अपने बच्‍चे का सेक्‍स पता करने की कोशिश नहीं की और वह इसे सरप्राइज ही रखना चाहती हैं। उनका कहना है कि अभी तक जो 20 बच्‍चे हुए उसमें से सिर्फ दो ही लड़कियां हैं।

बेबी शावर के लिए मेल से इनविटेशन

बेबी शावर के लिए मेल से इनविटेशन

जेन्‍स ने बताया कि जब कभी भी बेबी शॉवर जैसा कुछ होता है तो एक मेल भेजकर सबको इनफॉर्म किया जाता है। एनआईसीयू की नर्सेंज सारा दिन काम करती हैं। जेन्‍स का कहना है कि ऐसे में बहुत ही असाधारण समय पर बेबी शॉवर्स की पार्टी होती है जैसे बुधवार सुबह या फिर हर किसी के शेड्यूल को ध्‍यान में रखकर। ऐसी नर्सेंज जो एक से ज्‍यादा बच्‍चों की मां है वह अपने बच्‍चों को भी पार्टी में लाती हैं। यहां उनके बच्‍चे खेलते हैं। अक्‍सर पार्टिंया कभी चिड़‍ियाघर तो कभी स्विमिंग पूल्‍स के किनारे पर होती हैं।

मरीज भी करते हैं आपस में मजाक

मरीज भी करते हैं आपस में मजाक

जेन्‍स ने कहा कि काफी अच्‍छा मौका होता है हम सबके लिए और हम एक दूसरे को और बेहतरी से जान पाते है। 32 साल की नर्स एलिसन रोंको ने 12 जनवरी को अपने बेटे हेनरी को जन्‍म दिया था। उनका कहना है कि बाकी नर्सों के साथ उनकी दोस्‍ती और एक खास रिश्‍ता बहुत पहले से है जब वे भी प्रग्‍नेंट नहीं हुई थीं। रोकों ने बताया कि जिन नर्सों की डिलीवरी हो चुकी है वे सभी बाकी प्रेग्‍नेंट नर्सों के साथ जोक क्रैक करती हैं और बहुत मजा करती हैं। वह बताती हैं कि यहां के पेशेंट हंसी उड़ाते हैं कि इस जगह का पानी तभी पीना, जब आपको प्रेग्नेंट होना हो।

Comments
English summary
36 nurses at Children's Mercy in Kansas City, Missouri in US are pregnant in 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X