क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चे के रोने से परेशान हुई मां, बाथटब में डुबोकर 4 दिन की मासूम को मार डाला

Google Oneindia News

एरीजोना। अमेरिका में 19 साल की मां को अपनी चार दिन की बेबी की कथित रूप से हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसी सप्ताह आरोपी मां के घर से बोरी में बंद छोटे बच्चे का शव बरामद किया था। आरोपी मां का नाम जेना फोलवेल बताया जा रहा है, जिसने अपने फर्स्ट बेबी को बाथटब में डुबोकर मार डाला। जेना ने अपना गुनाह कबुल करते हुए पुलिस से कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेबी पैदा होने के बाद चिल्लाए, इसलिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।

मां ने बाथटब में डुबोकर मासूम की कर दी हत्या

पुलिस ने रोंगटे खड़े करने वाली डिटैल शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी मां ने बेबी को मारने से पहले इंटरनेट पर कई तरीके खोजे और उसके बाद बच्चे को मार डाला। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी मां के लैपटॉप और मोबाइल खंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक, जब उन्होंने फोलवेल की मोबाइल हिस्ट्री चैक की तो इंटरनेट पर उसने "तुरंत मारने के तरीके", "गायब बच्चों के मामलों", "बच्चों को डुबने में कितना समय लगता है" और "माता-पिता अपने बच्चों को मारने के कारण" जैसे लगभग 100 अलग-अलग प्रकार का सर्च किए थे।

बुधवार की दोपहर को एक 19 वर्षीय ने अल्मा स्कूल और वार्नर सड़कों के पास ब्रूक्स क्रॉसिंग पार्क में पुलिस को बुलाया था और आरोप लगाया था कि उसके एक महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। उसके बाद पुलिस ने फोलवेल के घर की खोज की जहां वह अपने पिता के साथ रहती थी। जहां पुलिस ने एक बोरी में बंद चार दिन के मासूम बच्चे का शव बरामद किया।

पूछताछ के दौरान फोलवेल ने स्वीकार किया कि वह अपने बच्चे के साथ पहले बाथटब में बैठी और लगभग एक मिनट तक उसे पानी में डुबोये रखा। उसने पुलिस को बताया कि बच्चे को पानी में डुबोते वक्त उसने दुख व्यक्त करते हुए बच्चे को पानी से बाहर निकाला और बचाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका: ओबामा और हिलेरी के बाद 14 और ठिकानों पर पहुंचे बम, ट्रंप का फैन गिरफ्तार

Comments
English summary
19-Year-Old Mother Drowns Infant In Bathtub To Not 'Hear Him Cry': Cops
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X