क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बाथरूम में पैदा हुआ नवजात 6 घंटे बाद कूड़ेदान में मिला, CCTV से खुली बिन ब्याही मां की पोल

Google Oneindia News

सांता फे, 11 जनवरी। एक मां के लिए अपने बच्चे से प्यारी दुनिया में और कोई चीज नहीं होती। जन्म के बाद से मां अपनी आखिरी सांस तक बच्चे को जान से ज्यादा प्यार करती है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मां की ममता को तार-तार कर दिया। कहते हैं माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है लेकिन दुनिया में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जो इस बात को सिरे से खारिज कर देती हैं। उनके लिए खुद से बढ़कर अपनी औलाद भी नहीं होती।

Recommended Video

Video: बाथरूम में पैदा हुआ नवजात 6 घंटे बाद कूड़ेदान में मिला, CCTV से खुली बिन ब्याही मां की पोल
मां ने अपने नवजात को कूड़ेदान में फेंका

मां ने अपने नवजात को कूड़ेदान में फेंका

जी हां, अमेरिका के न्यू मैक्सिको से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कूड़ेदान के पास एक सफेद रंग की कार आकर रुकती है। अगल ही पर ड्राइविंग सीट से एक महिला उतरती है और पीछे की सीट पर रखी कोई चीज निकालकर उसे कूड़ेदान में फेंक देती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फेंका गया सामान कोई कूड़ा नहीं बल्कि उसी महिला का नवजात बच्चा था।

गिरफ्तार हुई बच्चे की मां

गिरफ्तार हुई बच्चे की मां

वीडियो सामने आने के बाद न्यू मैक्सिको पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान 18 वर्षीय एलेक्सिस एविला के रूप में हुई है। उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह अपने बच्चे को बाथरूम में जन्म देने से एक दिन पहले तक गर्भवती थी। एलेक्सिस को उसकी कुकर्मों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का प्रयास व बाल शोषण के आरोपों के तरह एफआईआर दर्ज की गई है।

6 घंटे बाद बचाई गई बच्चे की जान

6 घंटे बाद बचाई गई बच्चे की जान

अच्छी बात ये है कि एलेक्सिस द्वारा नवजात को कूड़ेदान में फेंके जाने के 6 घंटे बाद शुक्रवार की रात 30 डिग्री सेल्सियस के मौसम में उसे डंपस्टर से बचा लिया गया। एलेक्सिस एविला ने अपने बाथरूम में एक बेटे को जन्म दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्सिस एविला को गिरफ्तारी के दो घंटे से भी कम समय में 10000 डॉलर (7 लाख रुपए से अधिक) मुचलके पर जेल से रिहा कर दिया गया। उसे बाद में ली काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ऑफिसर ने क्या कहा?

पुलिस ऑफिसर ने क्या कहा?

हॉब्स पुलिस विभाग के कार्यवाहक प्रमुख ऑगस्ट फोंस ने कहा कि आज तक कभी उनके सामने इस तरह का मामला पहले नहीं आया। उन्होंने कहा, 'अगर आप अपने बच्चे को लेकर परेशान है तो, इस स्थिति में अच्छा है कि आप किसी ऐसे की खोज करें जो आपकी मदद कर सके। ऐसे मामले में हमसे संपर्क किया जा सकता है और हम आपकी मदद करेंगे।' सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि 7 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे हॉब्स, न्यू मैक्सिको में एक महिला एक सफेद वोक्सवैगन जेट्टा में आती है और एक काले कचरे के थैले को डंपस्टर में फेंक देती है।

पेट में दर्द के बाद पता चली प्रेग्नेंसी

पेट में दर्द के बाद पता चली प्रेग्नेंसी

घटना के छह घंटे बाद फुटेज में तीन लोगों को डंपस्टर के पास देखा गया और उन्होंने पाया कि कूड़ेदान में एक जिंदा बच्चा है। नवजात के साथ उसकी गर्भनाल अभी भी जुड़ी हुई थी। ऑफिसर फोंस ने कहा कि लोगों की तत्काल कार्रवाई ने बच्चे की जान बचा ली। बीते सोमवार मिली एक आपराधिक शिकायत के अनुसार आरोपी महिला एविला ने अपने बच्चे को फेंकने की बात कबूल की। 18 वर्षीय मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को जब तक वह पेट दर्द के लिए डॉक्टर के पास नहीं गई, तब तक उसे पता नहीं था कि वह गर्भवती है।

बच्चे के पिता से तोड़े सारे रिश्ते

बच्चे के पिता से तोड़े सारे रिश्ते

इसके अगले ही दिन यानी शुक्रवार को एविला ने अपने माता-पिता के घर के बाथरूम में अपने बेटे को जन्म दिया। एविला ने बताया कि उसने अगस्त 2021 में बच्चे के कथित पिता के साथ अपने रिश्ते तोड़ लिए थे। बच्चे के जन्म के बाद वह घबरा गई थी। उसने अपने बेटे को एक तौलिये में लपेटा, उसे एक सफेद प्लास्टिक बैग में रखा जिसमें कुछ कचरा था। इसके बाद बच्चे को लेकर ब्रॉडमूर शॉपिंग सेंटर में लगभग 2 बजे डंपस्टर के पास पहुंची और आस-पास देखने के बाद बच्चे को कूड़ेदान में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: 'चंडीगढ़ करे आशिकी' बनी जीरो वेस्ट फिल्म, लैंडफिल में जाने से बचाया 17000 किलो कूड़ा

Comments
English summary
18 year old American Teen mum Alexis Avila caught throwing her newborn baby in bin in New Mexico
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X