क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा में युवा विधायकों की संख्या घटी, महिला MLA भी पिछली बार से कम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में सभी अनुमानों और एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए नीतीश कुमार की अगुवाई वाले NDA ने विपक्षी महागठबंधन को नजदीकी अंतर से हराकर एक बार फिर राज्य की कमान अपने हाथ में रखी है। एनडीए ने 125 सीट मिली हैं वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। विधानसभा चुनाव के पूरे परिणामों पर नजर डालें तो बिहार की 17वीं विधानसभा में युवा विधायकों की संख्या में पिछली विधानसभा के मुकाबले कमी आई हैं। वहीं महिला विधायकों की संख्या भी इस बार कम हुई है।

Nitish-Tejashwi

बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के ऊपर पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च (PRS Legislative Research) की रिपोर्ट में सामने आया है कि बिहार में युवा मतदाताओं का प्रतिशत इस बार पिछली बार की अपेक्षा कम हुआ है। 2020 की 17वीं विधानसभा में 25 से 40 वर्ष की उम्र के 14% विधायक चुने गए हैं जबकि 2015 के चुनाव में यह आंकड़ा 16 प्रतिशत था। यानि इस बार युवा विधायकों की संख्या में 2 प्रतिशत की कमी आई है।

वहीं 41 से 55 वर्ष के विधायकों की संख्या में कमी आई है। 2015 में 41 से 55 साल के विधायक कुल विधायकों का 53 प्रतिशत थे जबकि 2020 में इस वर्ग उम्र के विधायकों का प्रतिशत घटकर 48 हो गया है।

उम्रदराज विधायक बढ़े
एक तरफ जहां युवा और मध्यम उम्र के विधायकों की संख्या में कमी आई है तो उम्रदराज श्रेणी के विधायक बढ़े हैं। 55 से 70 वर्ष के विधायकों की संख्या में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2015 में 55 से 70 वर्ष के विधायक कुल विधायकों का 27 प्रतिशत थे जबकि इस बार ये बढ़कर 33 प्रतिशत हो गए हैं। वहीं 70 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों की संख्या भी बढ़ी है। पिछली बार 4 प्रतिशत विधायक 70 से अधिक उम्र के थे जबकि इस बार ये बढ़कर 5 प्रतिशत हो गए हैं।

महिलाओं की संख्या घटी
राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात तो सभी दल करते हैं लेकिन टिकट देने में सभी पीछे रहते हैं। 17वीं विधानसभा में विधायकों पर नजर डालें तो सिर्फ 11% विधायक ही महिला हैं। अगर प्रतिशत में देखें तो महिला विधायकों की संख्या बराबर है लेकिन इस बार इनकी संख्या में कमी आई है। 2020 के चुनाव में 28 महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। 2015 में 26 महिला विधायक चुनी गई थीं। वहीं पुरुष विधायकों की संख्या पिछली बार के 215 से दो बढ़कर 217 हो गई है।

शैक्षणिक योग्यता
विधायकों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 62 प्रतिशत विधायकों ग्रेजुएट या उससे अधिक की डिग्री वाले हैं जो कि 2015 के बराबर ही है। 38% विधायक हाईस्कूल या इंटर तक की शैक्षणिक योग्यता वाले हैं।

ये रहे परिणाम

बिहार विधानसभा के नतीजों में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी को 75 सीटें और 23.1 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं एक सीट पीछे 74 सीट पाकर बीजेपी दूसरे नंबर पर है। बीजेपी को 19.5 प्रतिशत वोट मिले हैं जो कि पिछली बार से कम हुआ है। वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू को काफी नुकसान हुआ है। 43 सीटों के साथ जेडीयू तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पार्टी को 15.4 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस को भी पिछली बार के नुकसान हुआ है। पार्टी पिछली बार के 27 की जगह इस बार 19 सीट पर पहुंच गई है। वाम दलों में भाकपा-माले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 सीटें जीती हैं। उधर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के भी 5 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं।

Bihar Election Result 2020: महागठबंधन को झटका देने वाले ओवैसी के ये हैं 5 विधायकBihar Election Result 2020: महागठबंधन को झटका देने वाले ओवैसी के ये हैं 5 विधायक

Comments
English summary
young and women mla reduced in bihar assembly election 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X