क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Year Ender 2021: इस साल के वो 5 ट्वीट, जो किए गए सबसे ज्यादा पसंद, जानें कौन रहा टॉप पर

Year Ender 2021: इस साल के वो 5 ट्वीट, जो किए गए सबसे ज्यादा पसंद, जानें कौन रहा टॉप पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 दिसंबर: साल 2021 में हमने शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर देखी और फिर आखिर में दुनिया को एक साथ समायोजित होते देखा। लेकिन इन सबके बीच एक बात बिल्कुल सही है कि इस कोरोना काल में बहुत से लोगों से अधिक वक्त सोसल मीडिया पर बिताएं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ट्विटर ने अपने सालाना आंकड़े जारी किए हैं, जिसको देखकर तो यही लगता है कि लोगों ने काफी वक्त सोशल मीडिया पर बिताया है। दुनिया भर के ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने पर्याप्त लाइक और रीट्वीट के साथ उन सभी बातों पर कमेंट और पोस्ट किया है, जिन्हें वो महत्वपूर्ण समझते थे। साइट के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक ''पसंद'' किए गए ट्वीट, 20 जनवरी 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने किया था। तो आइए जानें इस साल के वो 5 ट्वीट, जो किए गए सबसे ज्यादा पसंद।

1. जो बाइडेन रहें ट्वीट के मामले में टॉप पर

1. जो बाइडेन रहें ट्वीट के मामले में टॉप पर

ट्विटर की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद 20 जनवरी 2021 को जो ट्वीट किया था, वो सबसे अधिक पसंद किया गया है। जो बाइडेन का यह ट्वीट सिर्फ 6 शब्दों को बहुत ही सिम्पल ट्वीट था। जिसमें लिखा था- "यह अमेरिका में एक नया दिन है।'' इस ट्वीट को अब तक 4 मिलियन से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

2. दूसरे नंबर पर ट्विटर ने खुद मारी बाजी

2. दूसरे नंबर पर ट्विटर ने खुद मारी बाजी

दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से ही किया गया था। यानी बाइडेन के बाद अगर किसी ट्वीट को बहुत अधिक पसंद किया गया है तो वो खुद ट्विटर के हैंडल से किया गया था। 4 अक्टूबर को किए गए इस ट्वीट में लिखा था, '' सच में सभी को नमस्कार"। इस पोस्ट को अब तक 33 लाख "लाइक्स" मिल चुके हैं।

3. तीसरे नंबर पर रहें ये सिंगर

3. तीसरे नंबर पर रहें ये सिंगर

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की लिस्ट में तीसरा नंबर दक्षिण कोरियाई गायक और गीतकार जुंगकुक का है। लोकप्रिय के-पॉप समूह बीटीएस के मेंबर सिंगर जुंगकुक ने अपने बेडरूम में से एक सेल्फी पोस्ट की थी। कैप्शन में केवल एक किसिंग फेस इमोजी था। 25 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 3.2 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

4. चौथे नंबर पर है ओबामा

4. चौथे नंबर पर है ओबामा

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की लिस्ट में चौथा नंबर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का है। ट्वीट में बराक ओबामा और जो बाइडेन एक साथ दिख रहे हैं लेकिन उनका चेहरा नहीं बल्कि पीठ दिखाई दे रहा है। फोटो शेयर कर बाइडने ने कैप्शन लिखा, "मेरे दोस्त, राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई! यह आपका समय है।'' 20 जनवरी 2021 को साझा किए गए इस ट्वीट को 2.7 मिलियन से अधिक "लाइक्स" मिल चुके हैं। जो बाइडेनओबामा प्रशासन के दौरान उपराष्ट्रपति थे। ओबामा ने अमेरिकी चुनाव 2021 में बाइडेन के लिए प्रचार किया था।

5.क मला हैरिस भी रही थीं चर्चा में

5.क मला हैरिस भी रही थीं चर्चा में

लिस्ट के पांचवें ट्वीट से भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संबंध है। पांचवां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का था। जिन्होंने अमेरिका चुनाव जीतने के बाद लिखा था, ''सेवा के लिए तैयार।" 20 जनवरी 2021 को प्रकाशित होने के बाद से ट्वीट को 2.2 मिलियन से अधिक "लाइक" मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: इस साल देश में मारे गए ये 5 पत्रकार, 4 की हुई हत्या और 5वें का किस्सा खतरनाकये भी पढ़ें- Year Ender 2021: इस साल देश में मारे गए ये 5 पत्रकार, 4 की हुई हत्या और 5वें का किस्सा खतरनाक

Comments
English summary
Year Ender 2021: top 5 Most Liked Tweets Of The Year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X