क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ट्रेक पर बेहोश होकर गिर पड़ी महिला, तीन-तीन ट्रेन ऊपर से गुजरने पर भी सुरक्षित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब भी कोई शख्स बड़े से बड़े संकट से बच निकलता है, तो ये कहावत कही जाती है- 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय'। ऐसा ही एक और उदाहरण बिहार में भी देखने को मिला है। यहां छपरा में एक महिला बेहोश होकर रेलवे ट्रेक पर गिर पड़ी, जिसके बाद उसके ऊपर से एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेन गुजरीं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो महिला अभी भी पूरी तरह सुरक्षित है। महिला को जरा सी खंरोच भी नहीं आई है। इस घटना के बारे में जो कोई भी सुन रहा है, वही इसे करिश्मा बता रहा है।

घटना के वक्त भीड़ जुट गई

घटना के वक्त भीड़ जुट गई

जब ये घटना हुई, उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। महिला के बारे में पता चलने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस आई और महिला के परिवार का पता लगाया। बाद में इस महिला को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। महिला को बेहोश देखकर लोगों ने उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर भी बिठाया। इस दौरान महिला को देखा गया तो वो सुरक्षित थी और कहीं चोट नहीं आई थी।

लापता भाई को ढूंढने निकली थी

लापता भाई को ढूंढने निकली थी

जानकारी के मुताबिक ये महिला छपरा-सिवान रेलखंड पर भोला ढाला के पास वाले रेलवे ट्रैक पर बेहोश होकर गिर गई थी। इसके ऊपर किसी की भी नजर नहीं पड़ी। इस दौरान दो मालगाड़ी समेत कुल तीन ट्रेन उस ट्रैक पर से गईं। तभी ड्यूटी पर तैनात की-मैन ने जब ट्रैक पर देखा तो वो हैरान रह गए। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। तब महिला को वहां से हटाया गया और तुरंत दाउदपुर स्टेशन मास्टर को इस बारे में सूचना दी गई। स्टेशन मास्क की सूचना पर पुलिस वहां आई। फिर पुलिस ने महिला के परिवार वालों को वहां बुलाया।

कोपा थाना क्षेत्र में रहती है महिला

कोपा थाना क्षेत्र में रहती है महिला

बताया जा रहा है कि महिला का नाम चिंता देवी है। वो सारण के कोपा थाना क्षेत्र में रहती है। चिंता का कहना है कि उसे उसके भाई के गायब होने की खबर मिली थी, जिसके बाद वह अपनी मां कमलावती देवी के साथ उसे ढूंढने निकल पड़ी। धूप बहुत ज्यादा हो रही थी तो उसकी मां एक जगह रुककर आराम करने लगी। लेकिन चिंता देवी रेलवे ट्रैक को पार कर सिवान जाने के लिए आगे बढ़ती रही। इस दौरान वो बेहोश होकर रेलवे ट्रेक पर गिर गई।

श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए 7 राज्यों ने ट्रेनों की मांग की

Comments
English summary
woman fainted between railway track three trains ran over her in bihar but now she is fine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X