क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या अभिनंदन फिर से उड़ा पाएंगे लड़ाकू विमान, खत्म हुआ सस्पेंस?

Google Oneindia News

Recommended Video

Abhinandan Varthman इस दिन फिर से उड़ा पाएंगे Fighter Jet | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आज एयर स्‍ट्राइक और वायुसेना के प्‍लेन्‍स के इतिहास को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया। उन्‍होंने विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा फिर से लड़ाकू विमान उड़ा पाने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा कि की वह दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा पाएंगे या नहीं। उन्‍होंने कहा कि अगर वो मेडिकल फिट हो जाते हैं तो जरूर उड़ाएंगे। अभिनंदन के बारे में पूछे गए पत्रकारों के सवाल के जवाब में धनोआ ने कहा कि उनका फिर से जहाज उड़ाना पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि इसलिए इजेक्शन के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया गया। उन्हें जिस भी इलाज की जरूरत होगी, उन्हें वह इलाज दिया जाएगा। एक बार वह फिट हो गए तो फिर से फाइटर कॉकपिट में बैठेंगे।

कितने आतंकी मरे ये गिनना हमारा काम नहीं

कितने आतंकी मरे ये गिनना हमारा काम नहीं

एयर स्‍ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्‍या के बारे में पूछे जाने पर धनोआ ने जवाब दिया कि ये गिनना हमारा काम नहीं। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एयर स्‍ट्राइक के बारे में बताते हुए कहा कि हमने बालाकोट में अपने टारगेट को हिट किया था। उन्‍होंने कहा कि हमले में ठिकाने तबाह हुए इसीलिए पाकिस्‍तान बौखला गया। एयर स्‍ट्राइक पर पहली बार बोलते हुए धनोआ ने कहा कि अगर बम जंगल में गिरा होता तो जवाब नहीं आता।

पाकिस्‍तान ने अमेरिका के साथ हुआ समझौता तोड़ा

धनोआ ने कहा कि F-16 मिसाइल के टुकड़े हमें मिले है, निश्चित रूप से उन्होंने (पाकिस्तान) F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया। धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया गया था। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने F-16 को लेकर अमेरिका के साथ हुए समझौते को तोड़ा।

Read Also- PUBG खेलते हुए पानी की जगह पी गया तेजाब, लत ऐसी कि इलाज के वक्‍त भी पूरा कर रहा था मिशनRead Also- PUBG खेलते हुए पानी की जगह पी गया तेजाब, लत ऐसी कि इलाज के वक्‍त भी पूरा कर रहा था मिशन

MIG 21 बाइसन पर बोले धनोआ- यह अपग्रेडेड एयरक्राफ्ट है

मिग 21 बाइसन के इस्तेमाल पर बोले वायुसेना चीफ, 'जब ऐसी स्थिति आती है तो हर तरह के लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्लान ऑपरेशन नहीं था। पाकिस्तान में हमने प्लान ऑपेरशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था।' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों के खदेड़ने के लिए मिग 21 बाइसन के इस्तेमाल किया गया और यह अपग्रेडेड एयरक्राफ्ट है।

अभिनंदन को ग्राउंडेड नहीं किया जाए

अभिनंदन को ग्राउंडेड नहीं किया जाए

विंग कमांडर अभिंनदन को अभी मेडिकल चेकअप से गुजरना होगा। अगर उनकी पीठ सही सलामत रही तो वह फिर से फाइटर जेट उड़ा पाएंगे। अगर उनकी पीठ की स्थिति सही नहीं हुई तो फिर उन्‍हें ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए दिया जाएगा। लेकिन जो लोग यह मान रहे हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन को ग्राउंडेड कर दिया जाएगा तो वह गलत हैं। अभिनंदन को ग्राउंडेड नहीं किया जाएगा।

नचिकेता बने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के पायलट

नचिकेता बने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के पायलट

कारगिल की जंग के समय जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता पाकिस्‍तान से वापस लौटे तो उन्‍हें ड्यूटी ज्‍वॉइन करने में काफी समय लग गया था। इसके बाद उन्‍हें ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आईएल-76 उड़ाने का जिम्‍मा दिया गया था। अभिनंदन की पीठ में चोट लग गई है और यह बात खुद पाकिस्‍तान की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में लिखी है।

क्या होता है अगर इजेक्‍शन गलत रहा तो

क्या होता है अगर इजेक्‍शन गलत रहा तो

एक बार फाइटर जेट से इजेक्‍ट करने के बाद अगर आपका पैराशूट सही तरीके से खुला और आपकी लैंडिंग सही रही है तो ज्‍यादा असर नहीं पड़ता है। लेकिन इजेक्शन के समय गुरुत्‍वाकर्षण बल की वजह से अगर कोई पायलट गलत जगह पर गिरा तो उसकी पीठ पर खासा असर पड़ता है।

AIF और अभिनंदन की उपलब्धि

AIF और अभिनंदन की उपलब्धि

विंग कमांडर अभिनंदन ने एफ-16 को ढेर किया। अभिनंदन ने राजौरी जिले के नौशेरा तक आ गए एफ-16 को लौटने ही नहीं दिया। एयर मार्शल (रिटायर्ड) बीके पांडेय ने वन इंडिया हिंदी के साथ बातचीत में कहा, 'निश्चित तौर पर यह एक उपलब्धि है। विंग कमांडर अभिनंदन ने जो कुछ भी किया उसने यह साबित कर दिया है कि इंडियन एयरफोर्स और इसके पायलट कुछ भी करने का दम रखते हैं।' इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने एक स‍ीनियर ऑफिसर के हवाले से लिखा है कि 90 सेकेंड्स में एफ-16 ने दो अमेरिकी एमराम मिसाइलों को दागा था। अभिनंदन पहले ऐसे पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ-16 को ढेर किया है।

Comments
English summary
Wing Commander Abhinandan Varthaman flies or not depends on his medical fitness: Air Chief Marshal BS Dhanoa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X