क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगज़ेब को घेर लंदन में क्यों कहा भला-बुरा

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने लंदन में अपने साथ हुई इस घटना को लेकर इमरान ख़ान और उनकी पार्टी पर सवाल उठाए हैं .

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब को लंदन में एक कॉफ़ी शॉप में कुछ लोगों ने घेर लिया और उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल मरियम औरंगज़ेब फिलहाल लंदन में हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मंत्री के ख़िलाफ़ नारे लगाते देखा जा सकता है. यही नहीं, कुछ लोगों ने मरियम औरंगज़ेब को 'चोरनी' कहकर भी संबोधित किया.

इसी वीडियो में एक महिला मरियम से ये भी कह रही हैं- वहाँ (पाकिस्तान) टीवी पर बड़े-बड़े दावे करो और यहाँ इनके सिर पर दुपट्टा भी नहीं है.

मरियम औरंगज़ेब को घेरने वाले लोगों का कहना था कि एक ओर जहाँ उनका देश भीषण बाढ़ की चपेट में है, वहीं उनके नेता विदेश में जनता के पैसों पर घूमकर ऐश कर रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि मरियम औरंगज़ेब को घेरने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के समर्थक थे.

इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान में पीएम शहबाज़ शरीफ़ सहित कई जाने-माने लोग मरियम औरंगज़ेब के समर्थन में आ गए हैं.

वायरल वीडियो में क्या है

मरियम के साथ लंदन में हुई नारेबाज़ी के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं.

पाकिस्तानी अख़बार द न्यूज़ के अनुसार मरियम औरंगज़ेब मार्बल आर्च स्टेशन के पास एक कैफ़े में कॉफ़ी पीने पहुँची थीं. यहाँ पीटीआई के कथित समर्थकों ने उन्हें घेरकर नारेबाज़ी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें एक महिला कहती हैं, "मरियम औरंगज़ेब पाकिस्तान से लूटे पैसों को लंदन में उड़ा रही हैं."

मरियम औरंगज़ेब
Getty Images
मरियम औरंगज़ेब

इसके अलावा एक और वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें मरियम चल रही हैं और कुछ लोग उन्हें घेरकर आपत्तिजनक नारेबाज़ी कर रहे हैं.

एक महिला जो संभवतः वीडियो बना रही हैं वो कहती हैं, "ये मरियम औरंगज़ेब हैं, जो वहाँ बैठकर बड़े-बड़े दावे करती हैं और यहाँ पर दुपट्टा इनके सिर पर नहीं है." इसी वीडियो के बैकग्राउंड में चोर-चोर जैसे नारे भी सुने जा सकते हैं.

वायरल वीडियो में दिखा कि जब लोग उनके आसपास घेरा बना रहे थे और उन पर टिप्पणी कर रहे थे, तब मरियम औरंगजेब ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वो अपने मोबाइल में व्यस्त रहीं.

पाकिस्तानी वेबसाइट एआरवाई न्यूज़ के अनुसार, दूसरे देशों में रह रहे पाकिस्तानी देश में बाढ़ से मची तबाही के बीच सूचना मंत्री के विदेश जाने से ख़फ़ा थे.

पीटीआई के कार्यकर्ता वीडियो का एक दूसरा हिस्सा ट्वीट कर रहे हैं. इसमें मरियम औरंगज़ेब नारेबाज़ी करने वालों से शांत रहने को कह रही हैं. मरियम एक महिला से कह रही हैं कि या तो वो शांत रहे और अगर नहीं रह सकती तो वो पाकिस्तान आएँ.

https://twitter.com/MaheenFaisal20/status/1574091113316622336

मरियम औरंगज़ेब ने क्या कहा?

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के झंडे के रंग में दिख रहे हैं. वे लोग मरियम औरंगज़ेब की तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.

इस ट्वीट के जवाब और पूरे मामले में मरियम औरंगज़ेब ने एक ट्वीट किया और कहा, "ये इमरान ख़ान की नफ़रत और विभाजन की राजनीति का ज़हरीला प्रभाव है जो हमारे भाइयों और बहनों पर दिख रहा है. मैं रुकी और उनके हर सवाल का जवाब दिया. दुख की बात यह है कि वे लोग इमरान ख़ान के प्रोपगैंडा का शिकार हैं. हम इमरान ख़ान की ज़हरीली राजनीति का मुक़ाबला करेंगे और लोगों को साथ लाने का काम करेंगे."

https://twitter.com/Marriyum_A/status/1574059418794094593

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस पूरी घटना के सामने आने के बाद मरियम औरंगज़ेब के शांत और सम्मानजनक प्रतिक्रिया पर गर्व जताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "पीटीआई समर्थकों की ओर से परेशान किए जाने पर मरियम औरंगज़ेब ने जो प्रतिक्रिया दी, वो उनकी शिष्टता को दिखाता है. उनके शांत और सम्मानजनक बर्ताव से उन्होंने उत्पीड़कों और उन्हें बढ़ावा देने वालों का घिनौना चेहरा सामने ला दिया. हमें उन पर नाज़ है."

https://twitter.com/CMShehbaz/status/1574116460988956673

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ के साथ ही लगभग सरकार के सभी मंत्री मरियम के समर्थन में उतर आए हैं.

योजना और विकास मंत्री एहसान इक़बाल ने इसे निंदनीय बताया और कहा कि ये हिटलर के कामकाज का तरीक़ा था. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान फासीवादी हैं और अपने समर्थकों को सड़क छाप गुंडों में बदल रहे हैं.

https://twitter.com/betterpakistan/status/1574065245995270145

वहीं, वित्त मंत्री पद छोड़ने का ऐलान करने वाले मिफ़्ताह इस्माइल ने लिखा है, "इस तरह के उत्पीड़न और बेबुनियाद झूठ के सामने इस तरह सौम्य और शांत बर्ताव करने के लिए मैं अपनी बहन मरियम को सलाम करता हूँ."

https://twitter.com/MiftahIsmail/status/1574050544351592449

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो की बहन बख़्तावर ज़रदारी ने लिखा है कि सामान्य बौद्धिक क्षमता वालों के लिए भी इमरान ख़ान का समर्थक न होना गर्व की बात है.

https://twitter.com/BakhtawarBZ/status/1574061309854978050

पहले भी लग चुके हैं 'चोर-चोर' के नारे

मरियम औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ हुई नारेबाज़ी कोई पहला वाक़या नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब सऊदी अरब गए थे, तो वहाँ मस्जिद में 'चोर-चोर' के नारे लगने लगे थे.

ये मामला इसी साल अप्रैल महीने का है. शहबाज़ शरीफ़ पीएम बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब गए थे. उनके प्रतिनिधिमंडल में मरियम औरंगज़ेब भी थीं.

शहबाज़ शरीफ़
Getty Images
शहबाज़ शरीफ़

सऊदी दौरे पर गए पाकिस्तानी पीएम अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मदीना में मस्जिद पहुँचे. हालाँकि, पाकिस्तानी नेताओं के आते ही यहाँ मौजूद लोग 'चोर-चोर' कहने लगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा भी आया था, जिसमें मरियम औरंगज़ेब और शाहज़ेन बुगती के साथ लोग धक्कामुक्की करते दिखे. पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन न्यूज़ के अनुसार उस समय शाहज़ेन बुगती के बाल भी खींचे गए थे. हालाँकि, बाद में सऊदी गार्ड्स दोनों नेताओं को सुरक्षित बाहर ले गए.

उस समय पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगज़ेब ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इसे एक खास समूह का काम बताया और कहा कि अधिकांश पाकिस्तानी मदीना की मस्जिद का सम्मान करते हैं.

इसी साल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें पाकिस्तानी मंत्री एहसान इक़बाल के ख़िलाफ़ पंजाब प्रांत में 'चोर-चोर' नारे लगाए गए थे.

https://twitter.com/MirMAKOfficial/status/1545432334618468355

उस समय इसका वीडियो ख़ूब वायरल हुआ था. वीडियो में महिलाएँ, बच्चे भी पीएमएल-एन नेताओं के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ के मुताबिक, लंदन में कुछ पाकिस्तानों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के घर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पाकिस्तान की आवाम पर भारत के साथ कारोबार पर प्रतिबंध है लेकिन शरीफ़ ख़ानदान अपने कारोबार के लिए भारत से नज़दीकियाँ बढ़ा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why was Pakistan's minister Maryam Aurangzeb surrounded in London?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X