क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सारा अली ख़ान 96 किलो वज़न होने के बावजूद क्यों बनना चाहती थीं अभिनेत्री?

सारा कहती हैं, "वैसे तो करीना हर चीज़ बहुत अच्छे से करती हैं, लेकिन जो एक चीज़ मैं उनसे सीखना चाहती हूँ वो है बैलेंस इन लाइफ, इंशाअल्लाह एक दिन मैं ये ज़रूर सीखूंगी उनसे."

बचपन में सारा एक किरदार की फ़ैन थीं. वो था 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में करीना कपूर का किरदार 'पू'.

सारा ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी पसंदीदा 'पू' उनके पापा की दूसरी बीवी बनेंगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सारा अली ख़ान 96 किलो वज़न होने के बावजूद क्यों बनना चाहती थीं अभिनेत्री?

सारा ने बचपन से एक्टिंग का सपना देखा ज़रूर लेकिन 96 किलो वज़न के कारण कभी नहीं सोचा था कि वो एक्टिंग कर पाएंगी. स्कूल-कॉलेज हर जगह लोग उन्हें मोटी कहकर पुकारते थे.

सारा अली ख़ान की दो फ़िल्में आने वाली हैं, 'केदारनाथ' और 'सिम्बा'.

सारा क्या सीखना चाहती हैं करीना से?

सारा कहती हैं, "वैसे तो करीना हर चीज़ बहुत अच्छे से करती हैं, लेकिन जो एक चीज़ मैं उनसे सीखना चाहती हूँ वो है बैलेंस इन लाइफ, इंशाअल्लाह एक दिन मैं ये ज़रूर सीखूंगी उनसे."

बचपन में सारा एक किरदार की फ़ैन थीं. वो था 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में करीना कपूर का किरदार 'पू'.

सारा ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी पसंदीदा 'पू' उनके पापा की दूसरी बीवी बनेंगी.

कॉलेज के दूसरे साल में ठाना कि एक्टर बनेंगी

बीबीसी एशिया नेटवर्क के हारून रशीद से बातचीत में सारा अली खान ने कहा, "23 साल से मैं ये सपना देख रही हूं. पर चार-पांच साल की उम्र में मैंने ठान लिया था कि एक्टिंग ही करनी है."

बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली सारा ने स्कूल में एडमिशन देने वाली हेडमास्टर को फ़ोन पर ही दमा दम मस्त कलंदर गाना गाकर सुनाया और मम्मी-पापा के पसंदीदा स्कूल में आसानी से एडमिशन ले लिया.

सारा कहती हैं, "कॉलेज के दूसरे साल के ख़त्म होते-होते मैंने ठान लिया था कि एक्टर ही बनना है. उस वक्त वज़न एक बड़ी प्रॉब्लम थी. लेकिन जब ठान लिया तो ठान लिया, तीसरे साल तक मैंने वज़न घटाना शुरू किया."

सारा कहती हैं, "मैंने केदारनाथ फ़िल्म करने को हाँ तो कह दिया था, लेकिन जब शूटिंग करने पहुंची तब पता चला कि कितनी मेहनत करनी होगी. ट्रेलर में एक सीन है जहाँ मैं गंगा में डुबकी लगा रही हूँ, उस समय बहुत ठंड थी. पानी भी बहुत ज़्यादा ठंडा था, ऐसा लग रहा था जैसे जान निकल रही हो. लेकिन सेट पर काम का कभी पता ही नहीं चला, सब आसानी से हो गया. सेट से बाहर आकर पता लगता था कि तबियत ख़राब है या पैर में दर्द है, पर कैमरे के सामने ये सब कभी महसूस नहीं हुआ."

जल्द ही सारा अली ख़ान दो फिल्मों में नज़र आएंगी, एक अभिषेक कपूर की केदारनाथ और दूसरी रोहित शेट्टी की सिम्बा,जो केदारनाथ के तीन हफ्ते बाद 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did Sarah Ali Khan wants to be actresss despite having 96 kg weight
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X