क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं YouTuber प्राजक्ता कोली, जिन्‍हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस 2023 की कवरेज के लिए चुना गया

WEF की वार्षिक बैठक को कवर करने के लिए दुनिया के कुछ "सबसे रोमांचक और सामाजिक रूप से जागरूक डिजिटल क्रिएटर्स" को चुना गया है। जिसमें भारत की YouTuber प्राजक्ता कोली का नाम भी शामिल है।

Google Oneindia News

youtube

स्विजरलैंड में वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) दावोस 2023 का आयोजन हो रहा है। जिसमें दुनिया के 52 राज्‍यों और सरकार के प्रमुख और लगभग 600 सीईओ शामिल हो रहे है। वर्ल्‍ड इमोनॉमिक फोरम की एनवल (WEF) की बैठक में हर साल सैकड़ों बिजनेस टाइकून, सीईओ, सामाजिक कार्यकर्ता, वर्ल्‍ड लीडर, मशहूर हस्तियां और अर्थशास्त्री दावोस के सुरम्य स्विस शहर में जुटते हैं। इस बार WEF की वार्षिक बैठक को कवर करने के लिए दुनिया के कुछ "सबसे रोमांचक और सामाजिक रूप से जागरूक डिजिटल क्रिएटर्स" को चुना गया है। WEF की वार्षिक बैठक को कवर करने और प्रमुख मुद्दों पर व्यापक ध्यान देने में मदद करने के लिए इनका चयन किया है। इस कवरेज के छह YouTube स्‍टार को सलेक्‍ट किया गया है जिसमें भारत की YouTuber प्राजक्ता कोली भी शामिल है। आइए जानते हैं कौन हैं YouTuber प्राजक्ता कोली?

छह YouTube स्‍टार में प्रजक्‍ता भी हैं शामिल

छह YouTube स्‍टार में प्रजक्‍ता भी हैं शामिल

वर्ल्‍ड इमोनॉमिक फोरम की एनवल मीट के लिए जहां पिछली बार महज दो यूट्यूब स्‍टार को चुना गया था वहीं इस बार छह YouTube स्‍टार को कवरेज के लिए चुनाव गिया है। जिनके जरिए दावोस 2023 230 मिलियन से अधिक के ज्‍वाइंट दर्शकों तक पहुंचेगा। जिन छह लोगों को इसके लिए चुना गया है उसमें प्रजक्‍ता कोली के अलावा Adanna Steinacker, लुइस विलार, वोडेमाया और नथालिया अर्चुरी शामिल हैं। ये दावोस 2023 में दिलचस्प स्‍टोरीज को खोजने के लिए नुसेर यासिन को ज्‍वाइन करेंगे। जिन्होंने पहले भी वर्ल्‍ड इमोनॉमिक फोरम को कवर किया है।

 मोस्टली साने के नाम से चलाती हैं YouTube चैनल

मोस्टली साने के नाम से चलाती हैं YouTube चैनल

भारत की जिस YouTube स्‍टार को इसकी कवरेज करने का मौका मिला है वो 29 वर्षीय प्राजक्ता कोली हैं। YouTube पर भारत के सबसे बड़े कॉमेडी चैनलों में से एक को चलाने वाली ये हैं। प्राजक्ता कोली के YouTube चैनल, मोस्टली साने के 6.8 मिलियन कस्‍टमर हैं। कोली ने अपनी कॉमेडी स्किट से लोगों को रूबरू करवाने के लिए इसकी शुरूआत की थी, लेकिन हाल ही में बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़े नामों से एक हैं। प्राजक्‍ता ग्रेजेयुएट हैं वो ट्रैवेल ब्लॉगर और एक्‍ट्रेस भी है।

प्रजक्‍ता कर चुकी हैं ये फिल्‍में, इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं

प्रजक्‍ता कर चुकी हैं ये फिल्‍में, इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं

मुंबई की रहने वाली प्राजक्ता कोली एक YouTuber होने के अलावा एक जानी-मानी एक्‍ट्रेस भी है। प्राजक्‍ता के इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रजक्‍ता ने बीते साल जुग जुग जीयो के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। प्रजक्‍ता कोली ने नेटफ्लिक्स की बेमेल और अन्य वेब सीरीज में भी अभिनय किया है।

बराक ओबामा से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था

बराक ओबामा से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था

फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 एक्‍स स्‍टूडेन्ट मीट के लिए उन्हें 2017 में ओबामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। उहोंने बताया कि कहा कि वह इस साल दावोस में वूमेन एजुकेशन और जलवायु एक्‍शन पर स्‍टोरीज तलाशने के लिए पहुंची हैं।

प्राजक्‍ता एक महीने में जानें कितनी करती हैं कमाई

प्राजक्‍ता एक महीने में जानें कितनी करती हैं कमाई

प्राजक्‍ता ने छोटे स्किट्स से अपने चैनल की शुरूआत की थी और वो कुछ ही समय में इतनी पॉपुलर हो गई कि वो ट्रेवल ब्लॉगिंग और सेलेब्रिटी इंटरव्यू के इंटरव्‍यू करने लगी। मुंबई की रहने वाली प्राजक्‍ता एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. Fabceleby नाम की वेबसाइट के अनुसार प्राजक्‍ता की सलाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं।

<strong>VIDEO: शख्‍स ने पलटा थैला तो निकले दर्जनों सांप, बाद में की ऐसी डरावनी हरकत कि नहीं होगा यकीन </strong>VIDEO: शख्‍स ने पलटा थैला तो निकले दर्जनों सांप, बाद में की ऐसी डरावनी हरकत कि नहीं होगा यकीन

Comments
English summary
Who is YouTuber Prajakta Koli, who has been selected to cover the World Economic Forum Davos 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X