क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं शेफाली शाह, जिन्होंने Delhi Crime में आईपीएस वर्तिका के किरदार से बटोरीं सुर्खियां

कौन हैं शेफाली शाह, जिन्होंने Delhi Crime में आईपीएस वर्तिका के किरदार से बटोरीं सुर्खियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) से सुर्खियां बटोरने वाली शेफाली शाह (Shefali Shah) एक बार फिर से चर्चा में हैं। वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह ने डीएसपी वर्तिका चुतुर्वेदी का किरदार निभाया था। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को International Emmy Awards 2020 के खिताब से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद एक बार फिर से शेफाली शाह चर्चा में हैं। शेफाली शाह बॉलीवुड फिल्मों और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं। शेफाली का जन्म जुलाई 1972 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है। उनके पिता का नाम सुधाकर शेट्टी है, जो आरबीआई बैंक में काम कर चुके हैं।

Recommended Video

International Emmy Awards 2020: 'Delhi Crime' को मिला Best Drama Series का Award । वनइंडिया हिंदी
Shefali Shah

जानें शेफाली शाह के बारे में

- शेफाली का बचपन मुंबई के सांताक्रूज में आरबीआई के क्वार्टर में बिता है...क्योंकि शेफाली के पिता आरबीआई बैंक में काम करते थे। शेफाली अपने पिता सुधाकर शेट्टी और माता शिखा शेट्टी की इकलौती संतान हैं।

- शेफाली शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म रंगीला से की है, उसमें शेफाली ने कैमियो रोल किया था। उसके बाद शेफाली ने फिल्म सत्या में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में थी। इस फिल्म मे शेफाली के काम को सराहा गया था। फिल्म सत्या के लिए शेफाली को 44 वें फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री में नामांकन मिला था।

- वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005) में शेफाली के प्रदर्शन के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। दिल धड़कने दो (2015) के लिए भी शेफाली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।

- शेफाली शाह ने सबसे पहले शादी टेलीविजन अभिनेता हर्ष छाया से की थी। लेकिन उनसे तलाक लेने के बाद शेफाली ने निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह से शादी की है। शेफाली शाह के साथ उनके दो बेटे हैं।

-शेफाली शाह ने सबसे प्रभावशाली प्रोजेक्ट में शामिल हैं, जूस (शार्ट फिल्म) वन्स अगेन (फिल्म) और द लास्ट लेयर (फिल्म)। द लास्ट लेयर फिल्म के लिए शेफाली को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके अलावा शेफाली ने गांधी माय फादर, ब्रदर्स, द जंगल बुक और कमांडो 2 में भी काम किया है।

- शेफाली ने ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। शेफाली ने लगभग 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके शार्ट फिल्म वेब सीरीज को मिलाकर 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट में काम किया है। 48 वर्षीय शेफाली अभी भी काम को लेकर एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें- Emmy Awards 2020: 'दिल्ली क्राइम' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब, IPS का किरदार निभाने वाली शेफाली ने कही ये बातये भी पढ़ें- Emmy Awards 2020: 'दिल्ली क्राइम' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब, IPS का किरदार निभाने वाली शेफाली ने कही ये बात

Comments
English summary
Who is Shefali Shah, who made headlines in the role of IPS lady in Delhi Crime web series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X