क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन मुजाहिद्दीन ने बदल दी भटकल की पूरी तस्‍वीर

Google Oneindia News

अभी आपने पढ़ा (CLICK ON PREVIOUS)कि कैसे कर्नाटक का भटकल बिरयानी के लिए मशहूर होने के साथ ही साथ आतंकवाद ताकतों के लिए मशहूर होता चला गया। अब जानिए कि कैसे भटकल में आतंकवाद ने अपने पैर जमाने शुरू किए।

indian mujahideen

भटकल और इंडियन मुजाहिद्दीन

  • भटकल, रियाज, इकबल और यासिन भटकल का घर है और यह तीनों ही इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर हैं।
  • हाल ही में इस श‍हर के लिए एक बुरी खबर आई जब अफगानिस्‍तान में यहां के अनवार भटकल की मौत एक आतंकवादी संगठन के लिए लड़ते हुए हो गई।
  • अनवार को सुल्‍तान ने ही भर्ती किया था और यह अनवार बाली के नाम से आतंकवादियों के बीच मशहूर था।
  • अंसार-उल-तवाहिद की सोशल मीडिया साइट पर अनवार को एक शहीद करार दिया गया।
  • अनवार कराची में जा बसे रियाज भटकल के साथ बराबर संपर्क में था और इसे वर्ष 2008 में आतंकवाद के क्षेत्र में आया।
  • 38 वर्ष के अनवार ने दुबई में बतौर कैब ड्राइवर काम किया था और वर्ष 2013 में अफगानिस्‍तान जाने से पहले इंडियन मुजाहिद्दीन में एंट्री मिली।
  • एनआईए की मानें तो अनवार को अरमार ने इंडियन मुजाहिद्दीन में एंट्री दिलाई थी।
  • अनवार के पारिवारिक सदस्‍यों की ओर से दी गई जानकरी दी गई कि अनवार रहस्‍यमय तरीके से गायब हो गया था और उसने घर पर फोन करना भी बंद कर दिया था।
  • वह 2013 तक तो अपने परिवार वालों के साथ संपर्क में था लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं था।
  • उसके घरवालों को इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि क्‍या वाकई उसकी मौत हो चुकी है।

अंसार उल तवाहिद और भटकल

  • पिछले कुछ वर्षों से खबरें आ रही थीं इंडियन मुजाहिद्दीन ने आईएसआई से खुद को अलग कर लिया है।
  • यासिन भटकल की ओर से पुलिस को जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक आईएसआई की लड़ाई इस्‍लाम के लिए नहीं बल्कि राजनीति के लिए थी।
  • एनआईए के डॉजियर के मुताबिक आईएम के कैडर्स के अंदर अफगानिस्‍तान जाकर पश्चिमी देशों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए काफी बेचैनी है।
  • इराक और सीरिया में आईएसआईएस के मजबूत होने के बाद सुल्‍तान अरमार उनकी ओर आकर्षित हो गया।
  • अरमार अंसार उल-तवाहिद का अहम हिस्‍सा बना और इसने खुद को इसका अमीर घोषित कर दिया।
  • कई ऑपरेटिव्‍स के कुबूलनामे पर अगर यकीन करें तो वह अफगानिस्‍तान में युवाओं को भेजने के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव चला रहा है।
  • जांचकर्ताओं के मुताबिक अरमार ने 250 युवाओं को अफगानिस्‍तान भेजने की योजना तैयार कर चुका है।
  • इंटेलीजेंस ब्‍यूरों की मानें तो इसके लिए वह अपने गृहनगर भटकल के युवाओं पर नजर रख रहा है।
  • ऐसे में भटकल में होने वाली आंतकी गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है।
Comments
English summary
When terror made its appearance with the formation of Indian Mujahideen in Bhatkal. Riyaz Bhatkal said to be the founder member of IM along with his brother Iqbal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X