क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Wheat Export: बैन के बावजूद दोगुने से अधिक हुआ गेहूं निर्यात, 1,487 मिलियन डॉलर तक पहुंचा

Google Oneindia News

Wheat Export from India 2022: भारत से गेहूं का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कीमत के हिसाब दोगुने से भी ज्यादा होकर 1.48 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। बुधवार को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान गेहूं निर्यात सिर्फ 630 मिलियन डॉलर का हुआ था। सिर्फ गेहूं नहीं चावल समेत बाकी अनाज और यहां तक कि पोल्ट्री, फल और डेयरी उत्पादों के निर्यात में भी इस अवधि में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

wheat-exports-more-than-doubled-despite-ban-reaching-1-487-million-dollar

पहली छमाही में 1,487 मिलियन डॉलर का गेहूं निर्यात
घरेलू हितों को देखते हुए इस साल मई में केंद्र सरकार ने देश से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, खाद्य सुरक्षा की आवश्यकताओं के मद्देनजर कुछ जरूरतमंद देशों के आग्रह को देखते हुए कुछ शिपमेंट को बाहर जाने की अनुमति दी गई थी। अब वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है, 'गेहूं का निर्यात 2021 के अप्रैल-सितंबर के 630 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2022 के अप्रैल-सितंबर के बीच 1,487 मिलियन डॉलर पहुंच गया है।'

wheat-exports-more-than-doubled-despite-ban-reaching-1-487-million-dollar

APEDA प्रोडक्ट्स का कुल निर्यात 25% बढ़ा
इस साल रूस और यू्क्रेन के बीच युद्ध शुरू होने की वजह से पूरी दुनिया में गेहूं की भारी किल्लत हुई है और कीमतें भी आसमान छू चुकी हैं। रूस और यूक्रेन दोनों ही देश गेहूं के बहुत बड़े उत्पादक और निर्यातक भी हैं। इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स का निर्यात भी 25% बढ़ गया है। एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA)प्रोडक्ट्स का कुल निर्यात 2022 के अप्रैल-सितंबर के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के 11.05 बिलियन डॉलर से बढ़कर 13.77 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।

APEDA के निर्यात का लक्ष्य पहली छमाही में आधे से ज्यादा
मंत्रालय ने कहा है कि APEDA ने साल 2022-23 में 23.56 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया था, जबकि पहली छमाही में ही 13.77 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल हो चुका है। इसी तरह से ताजे फल का निर्यात इस अवधि में पिछले साल के 301 मिलियन डॉलर की तुलना में 313 मिलियन डॉलर का रहा है।

wheat-exports-more-than-doubled-despite-ban-reaching-1-487-million-dollar

बासमती चावल-मसूर का निर्यात भी बढ़ा
बाकी चीजों में मसूर का निर्यात 135 मिलियन डॉलर से बढ़कर 330 मिलियन डॉलर हो चुका है। बासमती चावल का निर्यात भा समान अवधि में पिछले साल के 1.66 बिलियन डॉलर की तुलना में बढ़कर 2.28 बिलियन डॉलर हो गया है। गैर-बासमती चावल के निर्यात में भी 8% का इजाफा हुआ है और यह अब 3.20 बिलियन डॉलर हो चुका है।

इसे भी पढ़ें- दूध पिलाकर महिला पुलिस अधिकारी ने नवजात की बचाई जान, केरल हाई कोर्ट ने कहा- 'आप सच्ची मां हो'इसे भी पढ़ें- दूध पिलाकर महिला पुलिस अधिकारी ने नवजात की बचाई जान, केरल हाई कोर्ट ने कहा- 'आप सच्ची मां हो'

पोल्ट्री और डेयरी प्रोडक्ट का भी निर्यात बढ़ा
वहीं पोल्ट्री और डेयरी प्रोडक्ट के निर्यात में तो जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया है। पोल्ट्री प्रोडक्ट का निर्यात 83% बढ़कर 57 मिलियन डॉलर हो गया है और डेयरी प्रोडक्ट के निर्यात में 58% की बढ़ोतरी हुई है और यह 342 मिलियन डॉलर हो गया है। (इनपुट-पीटीआई)

Comments
English summary
Wheat exports have more than doubled in the last half despite the ban. According to the Ministry of Commerce, apart from this, a huge increase has been registered in the export of other food items
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X