क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल पुलिस ने जारी किया बयान, कहा- सकुशल वेन्‍यू पर पहुंचे नड्डा, काफिले को नहीं पहुंचा कोई नुकसान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर कुछ लोगों ने गुरुवार को हमला कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन बीजेपी ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार को कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर घेरा है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगया है। इस बीच राज्य पुलिस ने एक बयान जारी कर बीजेपी नेता जेपी नड्डा के सुरक्षित डायमंड हार्बर के दक्षिण 24 परगना पहुंचने की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ।

West Bengal Police issued a statement said Nadda arrived at safe venue, nothing happened to his convoy

Recommended Video

West Bengal में JP Nadda के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़, TMC पर लगा आरोप | वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने राज्य में राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है। मिशन-2021 के मद्देनजर ही जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। गुरुवार को वह डायमंड हार्बर में दक्षिण 24 परगना में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे तभी बीच रास्ते कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और काफिल पर पथराव किया। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने के बाद पुलिस का एक बयान आया है। पुलिस ने कहा कि बीजेपी नेता सकुशल वेन्‍यू पर पहुंच गए हैं। कुछ जगहों पर गाड़‍ियों की तरफ पत्‍थर फेंके गए। सब सुरक्षित हैं और हालात शांतिपूर्ण हैं। असल में क्‍या हुआ, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

बता दें कि जेपी नड्डा के अलावा कैलाश विजयवर्गीय भी डायमंड हार्बर पहुंचे हैं, इस दौरान उनके काफिले पर भी पत्थर से हमला किया गया। बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं पर हुए हमले से कई दिग्गज नेता ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'ममता दीदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कार पर हमला करवाया है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है जिसे पश्चिम बंगाल की जनता सहन नहीं करेगी। ममता दीदी नड्डा जी की गाड़ी पर फेका गया पत्थर बंगाल में TMC के कफन में अंतिम कील साबित होगा।' भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: दिलीप घोष का दावा- जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई चूक, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Comments
English summary
West Bengal Police said Nadda arrived at safe venue, nothing happened to his convoy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X