क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी का अमित शाह पर पलटवार- मुझे गलत साबित करें नहीं तो ढोकला की दावत दें

ममता बनर्जी ने अमित शाह के दावों को बताया गलत, मांगी ढोकला की दावत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (west bengal assembly) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हालिया बंगाल दौरे में राज्य के विकास को लेकर झूठ बोला है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, जो भी दावे अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के विकास में पिछड़ने और अपराध को लेकर किए हैं, वो गलत हैं। मैं उन तमाम दावों के तथ्य रख रही हूं। वो तथ्यों के आधार पर मुझे गलत साबित कर दें। अगर अमित शाह मुझे गलत साबित नहीं कर पाते हैं तो फिर वो ढोकला या कोई और गुजराती पकवान लेकर आएं और मुझे दावत दें।

जीडीपी, उद्योग पर झूठ बोले अमित शाह: बनर्जी

जीडीपी, उद्योग पर झूठ बोले अमित शाह: बनर्जी

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, अमित शाह पश्चिम बंगाल के बारे में झूठ फैला रहे हैं। वो राज्य को बेहद पिछड़ा पेश कर रहे हैं और ऐसे दिखा रहे हैं जैसे यहां कोई काम नहीं हुआ है। वो इसके लिए झूठे आंकड़े भी दे रहे हैं। मैं उनके इस झूठ को सबके सामने लाना चाहती हूं। उन्होंने कहा, अमित शाह पश्चिम बंगाल को उद्योग के मामले में देश में 20वें नंबर पर बता रहे हैं, सच ये है कि बंगाल भारत में चौथे स्थान पर हैं।अमित शाह कह रहे हैं कि हम जीडीपी में 18वें स्थान पर हैं, जबकि बंगाल का स्थान दूसरा है। मैं उनके आंकड़ों को चुनौती देती हूं। उनमें अगर हिम्मत है तो वो मुझे गलत साबित कर दें।

हमें केंद्र सरकार से ही मिला पुरस्कार

हमें केंद्र सरकार से ही मिला पुरस्कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना से निपटने में भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है। बंगाल में कोरोना का पॉजिटिव रेट 4.68 प्रतिशत है, सरकार के पास 16 हजार कोरोना बेड हैं। प्रदेश में 99.36 फीसदी स्कूलों को बिजली मिल रही है। वहीं 100 फीसदी स्कूलों में शौचालय हैं। पश्चिम बंगाल कई मानकों पर केंद्र के आंकड़ों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बंगाल 100 दिनों का काम देने में, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, ई टेंडरिंग और ई गवर्नेंस में नंबर वन है। हमारी सरकार ने 90 हजार किलोमीटर सड़क बनाई है, जिसके लिए नाबार्ड पुरस्कार मिला है। हमें केंद्र सरकार ने पुरस्कार दिया है। ममता ने कहा कि मैं अमित शाह के सामने ये सब डाटा रख रही हूं। अब वो मुझे गलत साबित करें या ढोकला की दावत दें।

दो दिन के दौरे के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे हैं अमित शाह

दो दिन के दौरे के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे हैं अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह बीते शनिवार और रविवार को दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में थे। इस दौरान अपनी सभाओं में अमित शाह ने लगातार ममता बनर्जी और उनकी सरकार को निशाना बनाया। अमित शाह ने टीएमसी की सरका को भ्रष्टाचार में लिप्त और कानून व्यवस्था में फेल कहा। इसी को लेकर ममता बनर्जी ने जवाब दिया है और कहा है कि शाह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा अपनी सभाओं में बता कर गए हैं।

ये भी पढ़ें-Flash Back 2020: वो फिल्मी सितारे जिन्हें कोरोना वायरस ने हमसे छीन लिया

Comments
English summary
west bengal assembly elections 2021 Mamata Banerjee challenges Amit Shah prove me wrong or treat me with Dhokla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X