क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले कुछ घंटों में देश के 8 राज्यों में हो सकती है तेज बारिश तो राजस्थान में आ सकता है Dust Storm

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों में गर्मी और बारिश के बीच आंख-मिचोली चल रही है, कहीं लोग गर्मी से परेशान हैं तो कहीं पर बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास पहुंच गया है, इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर है, इसी कारण राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी आने की आशंका है।

धूल भरी आंधी चलने की आशंका

धूल भरी आंधी चलने की आशंका

और यही कारण है कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, केरल, दक्षिणी कर्नाटक और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश होने और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

यह पढें: WHO प्रमख ने कहा-कोई गलती न करें, कोरोना वायरस लंबे वक्त तक रहेगा हमारे साथयह पढें: WHO प्रमख ने कहा-कोई गलती न करें, कोरोना वायरस लंबे वक्त तक रहेगा हमारे साथ

बिजली और ओलावृष्टि के होने की संभावना

जबकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा, असम-मेघालय, केरल-माहे और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है, तो वहीं उसने कहा है कि बिहार, असम मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली और ओलावृष्टि के होने की संभावना है, जबकि विभाग की माने तो जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा भी मौसम खराब रहने की उम्मीद है तो वहीं हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हैं।

 दिल्ली-एनसीआर में बदल सकते हैं बादल

दिल्ली-एनसीआर में बदल सकते हैं बादल

तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश कई जगहों पर हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में भी बारिश देखी जा सकती है तो वहीं बागपत, बुलंदशहर, मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलेगी और गरज के साथ बारिश होगी।

क्या होता है डस्ट स्टॉर्म

क्या होता है डस्ट स्टॉर्म

'डस्ट स्टॉर्म' शुष्क मौसम और अर्ध शुष्क क्षेत्रों में एक मौसम संबंधी आपदा है जिसमें धूल के बहुत बड़े तूफान उठते हैं, ये धूल के तूफान तब उठते हैं जब तेज हवा शुष्क सतह से ढीली रेत और गंदगी को उड़ाती है, यह प्रक्रिया मिट्टी को एक स्थान से ले जाती है और इसे दूसरे में जमा करती है, शहरी इलाकों में 'डस्ट स्टॉर्म' शब्द का उपयोग होने की संभावना अधिक होती है, खासकर जब धूल तूफान शहरी क्षेत्रों को प्रभावित करती है।

यह पढ़ें: अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की निंदा करते हुए जावड़ेकर ने कहा-लोग असहिष्णु हो गए हैं..यह पढ़ें: अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की निंदा करते हुए जावड़ेकर ने कहा-लोग असहिष्णु हो गए हैं..

Comments
English summary
Very Heavy Rain expected in 8 States In India and Dust Storm comes in next Few Hours says IMD.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X