क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बॉलीवुड को माफ करें और हमें अपने हाल पर छोड़ दें', ड्रग्स मामले पर बोले विशाल भारद्वाज

'बॉलीवुड को माफ करें और हमें अपने हाल पर छोड़ दें', ड्रग्स मामले पर बोले विशाल भारद्वाज

Google Oneindia News

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद (Sushant Singh Rajput Death) बॉलीवुड में नेपोटिटिजम, आउटसाइडर, गैंगइजम से बात अब ड्रग्स (Drug Prob) मामलों में उलझ गया है। इसी के बीच कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में खींचातानी दिखी। इन सारे मामलों पर जाने-माने निर्देशक विशाल भारद्वाज (director Vishal Bharadwaj) ने मीडिया से खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड वालों को उनके हाल पर छोड़ दीजिए...माफ कीजिए, हम अच्छे लोग हैं। इस इंडस्ट्री में आपस में लोगों में बहुत प्यार है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को बिन किसी बात के बदनाम करने की कोशिश हो रही है। स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारद्वाज ने ये बातें कही।

आजकल जो चल रहा है, वो लोगों की बनाई बकवास है: भारद्वाज

आजकल जो चल रहा है, वो लोगों की बनाई बकवास है: भारद्वाज

विशाल भारद्वाज ने कहा, ये लोगों की बनाई हुई बकवास है, आजकल जो खास चल रहा है। हमारी इंडस्ट्री बहुत खूबसूरत है, जहां पर आपस में बहुत प्यार है। जब किसी फिल्न की शूटिंग खत्म होती है तो पूरी युनिट को एक दूसरे के बिछड़ने का दुख होता है। मुझे यहां कभी बाहरीपन का एहसास नहीं हुआ। मुझे इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार मिला है।

विशाल भारद्वाज ने कहा, यह सब जो आजकल बर्बाद किया जा रहा है, ये क्यों किया जा रहा है, किस वजह से हो रहा है, वह सबको पता है। प्लीज हमें माफ कर दीजिए, हमें छोड़ दीजिए अपने हाल पर, हम सब बहुत अच्छे लोग हैं।

यह भी पढ़ें- ड्रग केस: धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, 24 घंटे की पूछताछ के बाद NCB का एक्शनयह भी पढ़ें- ड्रग केस: धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, 24 घंटे की पूछताछ के बाद NCB का एक्शन

बॉलीवुड में टैलंटड की लॉटरी जरूर लगती है: विशाल भारद्वाज

बॉलीवुड में टैलंटड की लॉटरी जरूर लगती है: विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज ने कहा, ये एक ऐसी इंडस्ट्री है, जंहा आप रातोंरात स्टार बन सकते हैं या फिर जोकर। लेकिन अगर आपमें टैलेंट है तो बॉलीवुड में आपकी लॉटरी जरूर लगती है, उसे कोई रोक नहीं सकता है। चाहे आप फिल्मी खानदान से हो या फिर नॉन फिल्मी खानदान से। मेरे हिसाब से यह सब जो सब बातें हो रही हैं, सब बकवास है।

विशाल भारद्वाज ने कहा, यहां लोगों में भावानात्मक प्यार है। यहां पर कोई टॉक्सिक कल्चर नहीं है बल्कि सब एक परिवार की तरह रहते हैं।

मैंने कभी आउटसाइडर फील नहीं किया: विशाल भारद्वाज

मैंने कभी आउटसाइडर फील नहीं किया: विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज ने कहा, मुझे इस जगह सालों हो गए लेकिन मैं कभी यहां आउटसाइडर फील नहीं किया है। जितना भाई-चारा मैंने फिल्म इंडस्ट्री में महसूस किया है, शायद ही इतना अपनापन कहीं और मिलेगा। हम एक दूसरे को जो प्यार-सम्मान और अपनापन देते हैं वो किसी और प्रोफेशन में मुश्किल है। ये इंडस्ट्री बहुत ही खूबसूरत है, जहां पर आपस में बहुत प्यार है।

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण मीडिया को चकमा देकर ऐसे पहुंचीं NCB ऑफिस, नहीं कर पाया कोई कार का पीछायह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण मीडिया को चकमा देकर ऐसे पहुंचीं NCB ऑफिस, नहीं कर पाया कोई कार का पीछा

Comments
English summary
Vishal Bhardwaj says All this made up especially whatever is going on these days. Our industry is very beautiful and there is utmost love between everybody.I never felt like an outsider. This industry gave me a lot of love.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X