क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्भवती महिला ने मांगा WFH तो कंपनी ने नौकरी से निकाला, डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या

नेल्लोर जिले की एक गर्भवती महिला चेन्नई के एक कंपनी में काम कर रही थी। गर्भवती होने की वजह से उसने WFh मांगा था, लेकिन कंपनी ने मना कर दिया था और नौकरी से भी निकाल दिया था। जिसकी वजह से महिला ने आत्महत्या कर ली।

Google Oneindia News
women suicide

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 22 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि महिला 8 महीने की गर्भवती थी और उसने कंपनी से वर्क फ्रॉम होम की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने बात नहीं मानी और उसे ऑफिस से आकर काम करने पर मजबूर किया था। वहीं, जब महिला ने ऑफिस जाकर काम करने से इनकार कर दिया तो कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रबंधन ने उसके वर्क फ्रॉम होम के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। घटना नेल्लोर जिले के गुडलूर गांव में मंगलवार को हुई। लेकिन इसका खुलासा बुधवार को हुआ। पुलिस ने कहा कि नेल्लोर जिले के चेवुरु गांव की मूल निवासी तकनीकी विशेषज्ञ नक्काला श्रावणी चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थी। उसकी दो साल पहले प्रकाशम जिले के फार्मासिस्ट ए संजीव से शादी हुई थी। श्रावणी कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण घर से काम कर रही थी और हाल ही में उसकी कंपनी ऑफिस मोड से काम कराने लगी थी। क्योंकि कोरोना महामारी कम हो गई थी।

नौकरी छूटने के बाद श्रावणी उदास थी क्योंकि उसने चेन्नई में कार्यालय से काम करने से इनकार दिया था। दो दिन पहले वह अपने घर से लापता हो गई थी और पुलिस ने मंगलवार की रात उसका शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि श्रावणी को 15 दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। सोमवार को वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। श्रावणी का शव गांव के तालाब में सड़ी अवस्था में मिला था।

आपको बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद से ही कई कंपनियों की तरफ से वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया था। लेकिन कुछ कंपनियों की तरफ से अब महामारी खत्म होने के बाद फिर से वर्क फ्रॉम ऑफिस शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- वाईएस जगन एपीजेनको परियोजना की तीसरी इकाई का उद्घाटन करने के लिए कल नेल्लोर जाएंगे

Comments
English summary
Vijayawada pregmnant techie end her life after denied wfh and job loss
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X