क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विजय रूपाणी बोले- इस चुनाव में विकास जैसे 'छोटे' मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी बड़ी समस्या के साथ ना मिलाएं

Google Oneindia News

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुजरात के आणंद में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने वोटरों से अपील कि वो अपना वोट डालते समय नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं और विकास जैसे छोटे मुद्दों को राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे बड़े मुद्दे के साथ ना मिलाएं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे काला पंजा और डरपोक बताया। इतना ही नहीं रूपाणी ने पूरे विपक्ष को चोरों की जमात बताया।

'लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय हित ध्यान में रखें'

'लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय हित ध्यान में रखें'

आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विजय रूपाणी ने कहा कि ये चुनाव बिल्कुल अलग है। हर चुनाव का अलग महत्व होता है। अगर ये नगरपालिका का चुनाव होता तो नाली, सड़क, प्रकाश, पानी और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर चर्चा होती। अगर ये विधानसभा चुनाव होते तो तब राज्य में विकास के कार्य मुद्दे होते। लेकिन लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय हित के मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर हम छोटे मुद्दों को सामने लाते हैं तो हम देश के कल्याण के लिए बड़े मुद्दो को नजरअंदाज कर देगें।

'कांग्रेस डरपोक पार्टी है'

'कांग्रेस डरपोक पार्टी है'

गुजरात के सीएम ने कांग्रेस को डरपोक पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि उसमें पाकिस्तान को सबक सिखाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने 2008 मुंबई आतंकी हमले के संदर्भ में ये बात कही। उन्होंने देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिस स्पीड से वो मुंबई हमले के बात बोल रहे थे, उनके वाक्य पूरे होने से पहले एक और हमला हो जाता। वे कायर थे। उन्होंने उनकी सरकार में सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवावा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की बात करते हुए ये बातें कही।

'महागठबंधन को चोरों की जमात कहा'

'महागठबंधन को चोरों की जमात कहा'

विजय रूपाणी ने महागठबंधन को चोरों की जमात बताया। कोलकाता में चोरों की जमात एक दूसरे का हाथ उठाने में मदद करती है। वो मिलावट, महागठबंधन, ठगगठबंधन,अली बाबा चालीस चोर के रूप में एक साथ आए हैं। पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने इनकी दुकानें बंद कर दी है, चाहे वो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव हों या उनके पिता मुलायम सिंह यादव, ममता बनर्जी, मायावती, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी हों। ये सभी लोग मोदी हटाओ का विलाप कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी भ्रष्टाचार हटाओ, गरीबी हटाओ की बात कर रहे हैं। इस देश के लोगों को तय करना है कि वो किसे हटाना चाहते हैं। गौरतलब है कि गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं और यहां 23 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।

ये भी पढ़ें- विजय रूपाणी का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव जीती कांग्रेस तो पाकिस्तान में मनेगी दीवाली

Comments
English summary
Vijay Rupani says Do not mix vikas issues with national security problems
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X