क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो विजय माल्या चुका देंगे पूरा लोन? कंपनी ने दिए संकेत

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स ने कहा है कि उसकी संपत्तियों और शेयर्स की मार्केट वैल्यू 12,400 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इतना ही कंपनी ने कहा है कि वो किंगफिशर एअरलाइंस पर 6,000 करोड़ रुपए का ऋण ब्याज समेत, आसानी से चुकता कर सकता है। बता दें कि यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स, किंगफिशर एअरलाइंस की कॉर्पोरेट गारंटर है। किंगफिशर एअरलाइंस अब बंद हो चुकी है।

 कंपनी ने अदालत में कहा है कि

कंपनी ने अदालत में कहा है कि

यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स की ओर से यह बता कर्नाटक हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कही गई है। कंपनी ने अदालत में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उसकी संपत्तियां अटैच करने के चलते मजबूरहै और कोर्ट की ओर से एडिशनल डिपॉजिट अथवा किसी प्रस्ताव के आदेश का पालन करने में सक्षम नहीं है।

मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को

मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली पीठ अब इस मामले की सुनवाई 2 अप्रैल को करेगी। अदालत में सुनवाई के दौरान वकील साजन पोवाया ने बताया कि जनवरी में कंपनी की संपत्तियों की कुल कीमत 13,400 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत 12,400 करोड़ रुपये होने की संभावना है। पोवाया ने कहा कि कर्जदाताओं के बाकी राशि 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं जा सकता।

ईडी ने सारी संपत्ति अटैच कर दी है

ईडी ने सारी संपत्ति अटैच कर दी है

वहीं एक अन्य मामले में कंपनी की तरफ से वकील उदय होल्ला अदालत से कहा कि ईडी ने सारी संपत्ति अटैच कर दी है। उन्होंने कहा कि , 'कर्नाटक हाई कोर्ट के पास जमा 1,240 करोड़ रुपये पर कोर्ट ने 137 करोड़ रुपये के ब्याज की कमाई की है। ब्याज जोड़कर कुल राशि 1,417 करोड़ रुपये हो जाती है।' हालांकि कोर्ट ने कहा कि कंपनी को किसी ठोस प्रस्ताव के साथ आगे आना होगा।

English summary
Vijay Mallya's company Says Assets worth Rs 12,400 crore can clear dues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X