क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्करी का नया 'जुगाड़', गुटखे के पैकेटों में भर रखे थे 40 हजार अमेरिकी डॉलर, Video देखकर लगेगा झटका

कोलकाता के एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा को पकड़ने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अधिकारियों ने गुटखा के पैकट के अंदर से 40 हजार डॉलर बरामद किए हैं।

Google Oneindia News

foreign currency inside Gutkha pouch

40 Thousand Dollars Found In Gutkha Packet: भारत में विदेशों के आने वाले यात्रियों की तस्करी से जुड़े आए दिन एयरपोर्ट पर मामले सामने आते हैं, हाल ही में एक शातिर युवती ने अपने अंडरगारमेंट्स के अंदर करीब 1 करोड़ रुपए का सोना छिपाया था। वहीं अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा को पकड़ने का लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अधिकारियों को गुटखा के पैकट में 40 हजार डॉलर मिले हैं।

बैंकॉक जाने वाले बैग से मिले 40 हजार डॉलर

बैंकॉक जाने वाले बैग से मिले 40 हजार डॉलर

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा पकड़ी है। दरअसल, हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकॉक जाने वाले समान की तलाशी ली, जिसमें गुटखा के पैकेट के अंदर से 40 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए। कार्रवाई का वीडियो कोलकाता कस्टम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

गुटखे के पाउच को खोला तो मिले डॉलर

गुटखे के पाउच को खोला तो मिले डॉलर

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़े ही शातिर तरीके से कोलकाता से बैंकॉक 40 हजार अमेरिकी डॉलर ले लाने के लिए शातिर तरीका अपनाया गया है। वीडियो में कस्टम अधिकारी गुटखे के पाउच को खोलते नजर आ रहे हैं, जिसमें अमेरिकी डॉलर साफ निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुटखा के पैकेट में इस तरह से डॉलर मिलने से खुद कस्टम अधिकारी भी हैरान हो गए।

 32 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली

32 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली

कोलकाता एयरपोर्ट पर संभवतय पहला मामला है, जब इस तरह से गुटखे के पैकेट में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता कस्टम के एआईयू अधिकारियों ने कल बैंकाक जाने वाले एक यात्री को रोका। उसके चेक-इन सामान की तलाशी ली तो गुटखा पाउच के अंदर छुपाए गए 40 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 32 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई।

स्पाइसजेट की उड़ान SG 83 से जाने वाला था बैंकॉक

स्पाइसजेट की उड़ान SG 83 से जाने वाला था बैंकॉक

कस्टम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए AIU अधिकारियों ने इमीग्रेशन फॉर्मेलिटी के बाद 08 जनवरी को स्पाइसजेट की उड़ान SG 83 कोलकाता से बैंकॉक जाने से पहले एक लगेज को रोका। तलाशी के बाद गुटखा पाउच के अंदर US $40O00 छिपाए गए थे। फिलहाल शख्स से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई?

55 साल की महिला अंडरगारमेंट में छुपाकर लाई 30 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई55 साल की महिला अंडरगारमेंट में छुपाकर लाई 30 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

Recommended Video

Chennai Airport पर Trolly Suitcase से 1.33 Crore का Gold बरामद, देखें वीडियो | वनइंडिया हिंदी *News

Comments
English summary
US $40O00 inside Gutkha pouch recovery by Kolkata Customs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X