क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों के समर्थन में उतरीं उर्वशी रौतेला; बोलीं- अपने हक के लिए लड़ रहे किसान

कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं। पंजाबी अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ, अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेट थनबर्ग जैसे ख्याति प्राप्त लोगों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।

Urvashi Rautela

अब इस कड़ी में एक बॉलीवुड अदाकार उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने किसान आदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं और वह अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि उर्वशी इन दिनों शिमला की सैर पर हैं।

यह भी पढ़ें: 'प्रदर्शन खत्म कीजिए, सब मिलकर बात करेंगे', PM मोदी की इस अपील पर बोले किसान नेता- बैठक की तारीख तय कीजिए

अपनी शिमला यात्रा के दौरान 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं। मैं उनका समर्थन करती हूं क्योंकि वे अपने अधिकारों के लिये लड़ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें शिमला में समय बिताना अच्छा लगता है और वह फिर से यहां आना चाहती हैं। उन्होंने शिमला की तारीफ करते हुए आगे कहा,"यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां का भोजन बहुत ही बढ़िया है।" वहीं पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान विरोध को अपना समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि सरकार किसनों से बातचीत कर इस मसले का हल निकालने के लिए तैयार है। किसानों और सरकार के बीच की ये लड़ाई अभी और कितनी लबीं चलेगी, इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

English summary
Urvashi Rautela came out in support of farmers; Bid - farmers are fighting for their rights
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X