क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी के कैंब्रिज में भाषण को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, कल सुबह 11 बजे तक संसद की कार्यवाही स्थगित

राहुल गांधी की माफी मांगने को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ऐसा कुछ नहीं बोला है जिसे उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Google Oneindia News

फाइल फोटो

Parliament Adjourn: बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी सदन हंगामें की भेंट चढ़ गई। मंगलवार को भी सदन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी गतिरोध को लेकर संसद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण को लेकर बीजेपी लगातार माफी मांगने की मांग कर रही है। उन्होंने लंदन के विश्वविद्यालय में सरकार और पीएम मोदी की आलोचना की थी, जिसको लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखा गया। बीजेपी ने राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने दावा किया कि असल में बीजेपी ने संसद का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया- राजनाथ सिंह

Recommended Video

Supriya Shrinate का Smriti Irani पर तंज, BJP नेता ने Rahul Gandhi पर दिया था बयान | वनइंडिया हिंदी

वहीं, कल यानी सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया है। उनको सदन के सामने माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर सदन में कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।

पीयूष गोयल ने साधा निशाना

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था। सोमवार को भी सांसदों के हंगामे के बीच दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बयान में कहा कि एक प्रमुख विपक्षी नेता विदेश जाते हैं और भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए।

शशि थरूर बोले- माफी मांगने की जरूरत नहीं

वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी दौरों पर नए तरह की चर्चा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए बेहद आक्रामक बयान दिए हैं, राहुल ने जो भी कहा, वह इतना कठोर नहीं। राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए माफी की जरूरत हो। उन्होंने हमारे लोकतंत्र की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और सत्ताधारी सरकार की प्रथाओं पर हमला किया है।

यह भी पढ़ें- 'पूछा कैसे करेंगे Budget Session में सदन का सहयोग?' उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले खड़गे

Comments
English summary
Uproar House over Rahul Gandhi speech in Cambridge Parliament adjourned till 11 am tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X