क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ से हाजी वसी गिरफ्तार, कानपुर हिंसा में फंडिग कराने का आरोप

कानपुर पुलिस को मंगलवार को एक और बड़ी सफलता मिली है। तीन जून को कानपुर के परेड चौक इलाके में भड़की हिंसा के मामले में हाजी वसी को गिरफ्तार किया है।

Google Oneindia News

कानपुर, 05 जुलाई : कानपुर पुलिस को मंगलवार को एक और बड़ी सफलता मिली है। तीन जून को कानपुर के परेड चौक इलाके में भड़की हिंसा के मामले में हाजी वसी को गिरफ्तार किया है। कानपुर पुलिस ने उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया है। वह कई दिनों से फरार चल रहे थे। उन पर आरोप है कि वे कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग की थी। पुलिस ने पांच जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

29 लोग पहले गिरफ्तार

29 लोग पहले गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने हिंसा में शामिल कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मुस्लिम नेता हयात जफर हाशमी की पहचान पुलिस ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की थी। पुलिस के मुताबिक, मौलाना मोहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने एक टीवी पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया था।

39 से अधिक लोग घायल

39 से अधिक लोग घायल

हाशमी ने कथित तौर पर लोगों को उकसाया था, जिसके बाद पथराव और दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें कई पुलिसकर्मियों समेत 39 से अधिक लोग घायल हो गए थे। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले जाया गया था। पथराव करने वालों के साथ साजिश करने वालों को भी गिरफ्तार किया गया था।

पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले

पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा था कि इस हिंसा में पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आरोपी हयात जफर हाशमी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले। हयात को पुलिस आज रिमांड पर ली थी। पुलिस की सक्रियता से माहौल जल्द ही शांत हो गया।

एक्शन मूड में थे सीएम योगी

एक्शन मूड में थे सीएम योगी

हिंसा के बाद से ही सीएम योगी एक्शन के मूड में आ गए थे। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही थी तो वहीं सरकार ने 21 IAS अफसरों के तबादले कर दिए थे। कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को हटा दिया गया था। योगी सरकार ने 9 डीएम का भी तबादला किया था।

यह भी पढ़ें- हिंसा के बाद कानपुर की डीएम को हटाया गया, CM योगी के विशेष सचिव को मिली जिम्मेदारीयह भी पढ़ें- हिंसा के बाद कानपुर की डीएम को हटाया गया, CM योगी के विशेष सचिव को मिली जिम्मेदारी

Comments
English summary
up Police arrested Haji Vasi from Lucknow accused of funding 3 June Kanpur violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X