क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हड़कंप, अब इस दिग्गज नेता से मांगा गया इस्तीफा

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में विद्रोह का नया संकट खड़ा हो गया है। यूपी के एक नेता ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के इस्तीफे की मांग कर डाली है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद से ही राहुल गांधी अपने इस्तीफे की बात पर अड़े हुए थे। मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी को इस्तीफा देने से रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन राहुल नहीं माने। बुधवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने इस्तीफे की कॉपी अपलोड कर पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस पार्टी में नया संकट खड़ा हो गया है। दरअसल यूपी कांग्रेस के नेता जीशान हैदर ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के इस्तीफे की मांग कर डाली है।

यूपी कांग्रेस में हड़कंप

यूपी कांग्रेस में हड़कंप

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की मांग की है। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की मांग करते हुए जीशान हैदर ने आरोप लगाया है कि वो एयर कंडीशन कमरे में बैठकर पार्टी की नीतियां बनाते हैं और उनके कारण ही यूपी में कांग्रेस संगठन पिछड़ा है। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हैं। यूपी में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट ही मिली है। यूपी में कांग्रेस को अमेठी सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़े थे।

ये भी पढ़ें- बेटे आकाश को पीएम मोदी की फटकार पर कैलाश विजयवर्गीय ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयानये भी पढ़ें- बेटे आकाश को पीएम मोदी की फटकार पर कैलाश विजयवर्गीय ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

नहीं माने राहुल, पद से दिया इस्तीफा

नहीं माने राहुल, पद से दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल यानी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। राहुल ने अपने इस्तीफे की कॉपी अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड की। दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। राहुल के इस्तीफे की पेशकश को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने ठुकरा दिया और उनसे अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया। इसके बाद भी राहुल अपना इस्तीफा देने की बात पर अड़े रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली आकर उनसे इस्तीफा ना देने का अनुरोध किया, लेकिन राहुल नहीं माने और आखिरकार उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रियंका बोलीं, आपके फैसले का सम्मान

प्रियंका बोलीं, आपके फैसले का सम्मान

राहुल गांधी के इस्तीफे पर उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है, आपके फैसले का सम्मान करते हैं।' इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हैं। कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। इस कारण से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा, 'बिना देर किए हुए नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो। मैं इस प्रक्रिया में कहीं नहीं हूं। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर फैसला करना चाहिए।' राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में भी बदलाव कर दिया। उन्होंने इससे 'कांग्रेस अध्यक्ष' को हटा दिया है। ट्विटर पर राहुल गांधी के बायों में अब मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और मेंबर ऑफ कांग्रेस लिखा है।

अब कौन होगा नया कांग्रेस अध्यक्ष

अब कौन होगा नया कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं, खबर है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अशोक गहलोत का नाम इस पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले चंद दिनों में उनको पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान भी हो जाए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के पीछे कई अहम वजहें मानी जा रही हैं। गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ पार्टी संगठन में भी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। अशोक गहलोत के अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर का नाम भी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें- मंदिर तोड़े जाने की घटना पर भड़के गौतम गंभीर, ट्वीट कर दिया ये बयानये भी पढ़ें- मंदिर तोड़े जाने की घटना पर भड़के गौतम गंभीर, ट्वीट कर दिया ये बयान

Comments
English summary
UP Congress Leader Demands Resignation Of Ghulam Nabi Azad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X